उत्तराखंड एक ऐसी फेमस जगह है जहां घूमने का सपना हर किसी का होता है ये जगह खूबसूरती के लिहाज से बेहतरीन है, इसका नाम वैली ऑफ फ्लावर्स है यहाँ पर आपको दूर दूर तक रंग बिरंगे फूल देखने को मिल जाएंगे। यदि आप भी इस जगह में घूमने का प्लान बना रहे है तो जुलाई से सितम्बर का समय एकदम परफेक्ट है क्योकि कई बार खराब मौसम की वजह से घूमने में दिक्क्त आती है। ऐसे में यदि आप कहीं घूमने जाना चाहते है तो वैली ऑफ फ्लॉवर्स का प्लान एकदम सही है यह महाराष्ट्र में है तो आइए जान लेते है इसके बारे में विस्तार से जान लेते है।
खास पठार
सतारा से कुछ दुरी पर महाराष्ट्र का पठार है यह सबसे आकर्षक जगह में से एक है। यहाँ का नजारा बेहद खास है फूलों की घाटी के चलते इस जगह को 2012 में 2012 में यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट की सूची में भी शामिल कर लिया गया था। कास पठार 1200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। बारिश के मौसम में यह जगह फूलों से छा जाती है यहाँ पर 850 तरह के रंग बिरंगे फूल पाए जाते है।
कास झील
कास झील को कास तालाब के नाम से भी जाना जाता है, यह घूमने के लिए एकदम परफेक्ट जगह है यह फूलों वाली घाटी के नजदीक ही है यदि आप यहाँ घूमने जा रहे है जो इस जगह को बिलकुल भी मिस न करे। इस झील से पूरे सतारा शहर के लिए पानी की सप्लाई की जाती है वैसे मानसून इस झील को देखने के सबसे सही समय है।
यहाँ कैसे पहुंचे ?
फ्लाइट –
यदि आप फ्लाइट से यहां आना चाहते हैं, तो सबसे नजदीकी एयरपोर्ट पुणे है। पुणे एयरपोर्ट से आप बस या टैक्सी लेकर कास आ सकते हैं।
ट्रेन – ट्रेन से आने के लिए सतारा रेलवे स्टेशन आना होगा। स्टेशन से कास की दूरी मात्र 30 किमी. की दूरी पर है। सतारा पहुंचकर बस या टैक्सी लेकर कास पठार पहुंच सकते हैं।
सड़क से – अगर आप रोड से यहां आना चाहते हैं, तो बता दें कि मुंबई या पुणे से यहां पहुंचने में 3 से 5 घंटे का समय लग सकता है।