Bank Holiday List : अक्टूबर माह की समाप्ति करीब आ रही है। ऐसे में नबंवर की शुरुआत के साथ साथ बैंक हॉलिडे का भी भंडार आने वाला है। बता दें कि नवंबर में 11 दिन बैंकों (Bank Holiday) पर ताले लटके रहेंगे। इसका मतलब है कि 11 दिनों तक बैंकों में कोई काम काज नहीं होगा। आइए जानते हैं बैंक की पूरी हॉलीडे लिस्ट।
आज के समय में बैंकिंग से जुड़े सभी काम लगभग ऑनलाइन ही हो गए है। लेकिन फिर भी लोगों को किसी न किसी काम की वजह से बैंक (Bank Holiday) में जाना पड़ जाता है। ऐसे में अगर आप भी नवंबर में बैंक जाने की तैयारी कर रहे हैं तो आपको बता दें कि नवंबर में सिर्फ 19 दिन ही बैंक खुले रहने वाले हैं। खबर में जानिये इस बारे में।
त्योहारों का सीजन होगा खत्म
त्योहारों का सीजन खत्म हो गया है। ऐसे में अब लोग अपने रोजाना के कामकाज की ओर लौटने लग गए है। अब नवंबर का माह शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं। इस महीने देशभर में 11 दिन बैंक (Bank Holidays) बंद रहने वाले हैं। इसमें वीकली छुट्टियां यानी सभी रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टी को शामिल किया गया है। अगर आप किसी जरूरी काम के लिए बैंक जाने की सोच रहे हैं, तो पहले भारतीय रिजर्व बैंक (RBI latest Update) की जारी छुट्टियों की लिस्ट जरूर चैक कर लें।
RBI ने की गाइडलाइन जारी
RBI की गाइडलाइन के मुताबिक, नवंबर में बैंकों की कई छुट्टियां राज्यों के त्योहारों की वजह से होने वाली है। वहीं कुछ छुट्टियां पूरे देश (Bank Holidays in India) में लागू होने वाली है। हालांकि कुछ लोकल त्योहारों की वजह से भी छुट्टियां रहने वाली है। इसके अलावा हर रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे।
नवंबर 2025 की बैंक हॉलिडे की ये है लिस्ट
1 नवंबर को कर्नाटक राज्योत्सव और इगास-बगवाल की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
5 नवंबर – गुरु नानक जयंती (Guru Nanak Jayanti) और कार्तिक पूर्णिमा के कारण बैंक बंद रहने वाले हैं।
7 नवंबर को वांगला फेस्टिवल पर मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।
8 नवंबर को कनकदास जयंती (Kanakadasa Jayanti) के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।
11 नवंबर को ल्हाबाब दुचेन के मौके पर सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे।
वीकली छुट्टियों के बारे में बात करें तो 2, 8, 9, 16, 22, 23 और 30 नवंबर को भी बैंक बंद रहेंगे।
छुट्टियों के दिन भी कर सकेंगे ये काम
इन छुट्टियों के दौरान एटीएम, इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग (mobile banking) जैसी डिजिटल सर्विस पहले की तरह चालू रहने वाली है। इसका मतलब ये है कि आप ट्रांजेक्शन ऑनलाइन कर सकते हैं।
