भारत में गर्मियों के मौसम की शुरुआत हो चुकी है ऐसे में ज्यादातर लोगों को जितना हो सकता है ठंडी जगह पर जाना पसंद आता है, यदि आप भी इन छुट्टियों में बेहतरीन पैलेस तलाश रहे है, तो नैनीताल से लगभग 45 किमी की दूरी पर स्थित नथुवाखान कस्बा जा सकते है ये जगह लोगों के बीच इतनी ज्यादा फेमस नहीं है लेकिन शांत और प्रकृति के लिहाज से बेस्ट विकल्प है।
नथुवाखान की खास पहचान
वैसे तो उत्तराखंड में घूमने के लिए कई सारे खूबसूरत जगह है जो गर्मियों की छुटियाँ व्यतीत करने के लिए अच्छा ऑप्शन है वहीं नथुवाखान प्रकृति के खूबसूरत नजरों में से एक है यहाँ पर आप सुहाने मौसम देखने को मिल जाएगा इसके साथ है गर्मियों के मौसम जब मैदानी इलाको में चिलचिलाती हुई धुप पड़ती है तो यहाँ जाकर आप लुफ्त ले सकते है यह जगह ठंडे पैलेस के लिए जानी जाती है।
यहाँ पर आपको हिमालय रेंज का दीदार करने का मौका मिल जाएगा इसके साथ ही यह जगह रतीय स्वतंत्रता संग्राम से कनेक्टेड है। यहाँ से करीब 56 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने आजादी में भाग लिया था वहीं यदि आप नैनीताल जाकर बोर हो गए है तो इस जगह को अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते है।
यहां आसपास घूमने की जगह देख रहे हैं, तो आप गवर्नर हॉउस, नैना देवी मंदिर, भीमताल मंदिर, कैंचीधाम या हनुमान गढ़ी जा सकते हैं। ये प्लेसेस घूमने के लिहाज से बढ़िया है। नैनीताल घूमने के बाद आप अपने तीन दिन के ट्रिप के साथ यहां जाने की प्लानिंग कर सकते हैं।
नथुवाखान कैसे पहुंचे
उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में स्थित, नथुवाखान तक देश के प्रमुख स्थानों पर आसानी से जा सकते है यहाँ पास के शहर में नैनीताल के लिए बसें
आईएसबीटी आनंद विहार, दिल्ली से आसानी से मिल जाती है वहीं नैनीताल से, आपको नाथुआखान तक टैक्सी किराए पर मिल जाएगी। 60 किमी दूर काठगोदाम रेलवे स्टेशन नाथुआखान का रेलवे स्टेशन है। रेलवे स्टेशन से नाथुआखान के लिए टैक्सियां आसानी से उपलब्ध हैं। वहीं 95 किमी की दूरी पर पंतनगर हवाई अड्डा भी है। यहाँ से आप टैक्सी ले सकते है।