अभी तक आप मारुती सुजुकी की कारों को अच्छे से जानते और पहचानते होंगे वैसे तो यह जापान की कंपनी है लेकिन भारत में मारुती की इस कंपनी के साथ में बड़ी कार कंपनी के के तौर पर पैर जमाए हुए है। लेकिन अब सुजुकी की नजरें आसमान की ओर है वह उड़ने वाले इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की तरफ बढ़ रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार, सुजुकी इलेक्ट्रिक एयर कॉप्टर बनाने की प्लानिंग कर रही है, जो ड्रोन से बड़ा लेकिन पारंपरिक हेलीकॉप्टर से छोटा होगा। इसमें पायलट सहित कम से कम तीन लोगों की सीटिंग कैपेसिटी हो सकती है। दरअसल, कंपनी न्यू मोबिलिटी सॉल्यूशंस में शुरुआती बढ़त हासिल करना चाहती है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक इसे जापान और अमेरिका में लाया जा सकता है इसके साथ ही जल्द ही इसे भारत की और रुख किया जा सकता है ये जीमन पर चलने वाली उबर और ओला कारो की तरह ही एयर टैक्सियां हो सकती है है इससे जमीन के ट्रेफिक से बचने में मदद मिल सकती है। सुजुकी मोटर (ऑटोमोबाइल प्रोडक्ट प्लानिंग ग्रुप), ग्लोब ऑटोमोबाइल प्लानिंग डिपार्टमेंट के असिस्टेंट मैनेजर केंटो ओगुरा ने टीओआई को बताया कि कंपनी आर्थिक कारणों से भारत में मैन्युफैक्चर पर भी विचार कर रही है और इसके लिए विमानन नियामक डीजीसीए से बातचीत सहित फिजिबिलिटी पर विचार हो रहा है.।
ओगुरा ने कहा, “हम भारत में ग्राहकों और साझेदारों की तलाश के लिए मार्केट रिसर्च कर रहे हैं। इसके साथ ही 1.4-टन वजन वाले इस एयर कॉप्टर का टेक-ऑफ वजन पारंपरिक हेलीकॉप्टर से लगभग आधा होगा। यह घर की छत से टेक-ऑफ और लैंडिंग कर पाएगा. उन्होंने कहा, “यह हेलीकॉप्टर से सस्ता होना चाहिए।”