सर्दी का मौसम है अब धीरे धीरे खत्म होने लगा है।लेकिन ये कहना गलत होगा की अब ठंड नहीं है।अक्सर खत्म होती हुई सर्दी में लोग लापरवाही कर जाते है।कुछ लोगो के घरो में तो गीजर है,जिससे की गर्म पानी मिल जाता है,गीजर के इस्तेमाल से गर्म पानी आसानी से किया जा सकता है।लेकिन कई लोग ऐसे है जो स्टोव पर पानी गर्म करते है।इन दिनों ठंड कम होने लग गयी है।ऐसे में लोग आलस के कारण से ठंडे ही पानी से नहाने लगे थे,लेकिन जाती हुई सर्दी में भी लापरवाही नहीं करना चाहिए।थोड़ी सी लापरवाही से आप बीमार हो सकते है।
ऐसे में बजाजा वाटरफ्रूफ शोक प्रूफ इमर्शन हीटर रोड को ग्राहक 595 रूपये में घर ला सकते है।ये हीटिंग रोड 1000 w के साथ आता है। इसमें सिक्योरिटी और लॉन्ग लाइफ के लिए वॉटर प्रूफ प्लेटेड हीटिंग एलिमेंट मिलता है,जो जंग से सुरक्षा प्रदान करता है।शोक से बचाने के लिए इसपर प्लास्टिक हेंडल दी गयी है।
लॉन्ग वे LWIR01 शोक प्रूफ इमर्शन हीटर रोड को फ्लिपकार्ट से 399 रूपये में खरीदा जा सकता है।इसमें कॉपर का हीटिंग एलिमेंट मिलता है।ये 1500w के साथ आता है और कंपनी का दावा है की ये शोक प्रूफ है यानि की इससे करंट लगने का खतरा नहीं रहता है।
नोवा सबमर्सिबल NIH 426 इंस्टेंट हील 1500 व मर्सिव हीटर रॉड को फ्लिपकार्ट से 425 रूपये में खरीदा जा सकता है।ये रॉड एक स्टाइलिस ऑरेंज प्लास्टिक बॉडी और एक पावरफुल और एक पावरफुल हीटिंग एलिमेंट के साथ आता है। NIH430 इमर्शन हीटर वाटर रेसिस्टेंट शोक प्रूफ बॉडी के साथ आता है,जिससे आपको करंट लगने का खतरा नहीं रहता है।