दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित किए जा रहे भारत मेबोलिटी एक्सपो 2024 में दिग्गज वाहन निर्माता कंपनिया हिस्सा ले रही है।इसमें अब तक कई आगामी वाहनों की झलक देखने को मिल चुकी है।अब प्रमुख दोपहिया मिर्माता बजाजा ऑटो ने भी बजाज पलसर NS 160 फ्लेक्स और डोमिनार E27.5 फ्लेक्स फ्यूल को पेश किया है।तो चलिए जानते है इसके बारे में
कब होंगे लॉन्च ??
बजाजा ऑटो ने इन मोटरसाइकिलों के लॉन्च की समय सिमा का खुलासा फ़िलहाल नहीं किया,लेकिन इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल पर चलने के लिए अपने अनुकूल के लिए सभी का ध्यान अपनी और खींचा है।डोमिनार E27.5 को 27.5 प्रतिशत इथेनॉल पेट्रोल मिश्रण पर संचालित कर पाएगे। बता दे की यह तकनीक ब्राजील सहित 35 से ज्यादा देशो में पहले से ही अपने जा रही है।
कीमत
भारतीय बाजार में पहले से मौजूद पलसर नस 160 की कीमत 1.37 लाख रूपये है,जबकि डोमिनार 400 की कीमत 2.30 लाख रूपये एक्स शोरूम है।ऐसे में आगामी वाहनों की कीमत क्या रहेगी।इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।
राकेश शर्मा ने क्या कहा
डिजाइन के पैमाने पर दोनों में कोई परवर्तन देखने को मिलता है।इस मोके पर बजाजा ऑटो लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक राकेश शर्मा ने एक्सपो के बारे में उत्साह व्यक्त किया और ग्राहकों,निति निर्मताओ,विक्रेताओं और सहयोगियों सहित विभिन हितधारकों के लिए अभिनव गतिशीलता समाधान प्रदर्शित करने में अपनी भूमिका के बारे में बात की।उन्होंने कहा टेक्नोलॉजी और प्रोडक्शन खसंताए 90 से ज्यादा देशो में ग्राहकों तक पहुंचने के साथ बजाजा ऑटो ऑटोमोटिव उधोगके बदलते परिदृश्य के साथ मिलकर वीसैट हो रहा है।