होली का त्यौहार आने वाला है।ऐसे में होली पर ट्रेन में यात्रियों की भीड़ काफी बढ़ जाती है।इस दौरान लोगो को आने जाने के लिए ट्रेन में टिकट नहीं मिल पाता।इस बार 25 मार्च को होली है।यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे हर साल होली के मोके पर बहुत ही स्पेशल गाड़ियों का ऐलान करता है इस बार भी रेलवे ने यात्रियों को होने वाली असुविधा को देखते देश के यी शहरों को जोड़ते हुए स्पेशल ट्रेने चलाई है।अगर आप भी होली परघर जाने का प्लान कर रहे है और कन्फर्म टिकट का इंतजार कर रहे है तो इन ट्रेनों में आप टिक बुक कर सकते है।
रेलवे के मुख्य जंक्शन अधिकारी ने जानकारी दी की होली के त्यौहार को देखते हुए रेल मंत्रालय द्वारा इन सभी ट्रेनों को चलाने के लिए नीर्देश आ चुके है।जल्द ही यात्रियों की सुविधा को देखते हुए ट्रेनों को हल्द ही आंचलित किया जाएगा ट्रेनों में यात्रियों के बढ़ रहे दबाव के बिच रेलवे ने पिछले दिनों 20 से 30 मार्च तक आप डाउन 8 होली स्पेशन ट्रेनों के संचालन का ऐलान किया था।इनमे बरेली होते हुए आप डाउन आनद विहार छपरा,आनद विहार गोरखपुर और टनकपुर मदर,टनकपुर डोरे होली स्पेशल ट्रेन शामिल है।
होली स्पेशल ट्रेनों का रूट और बरेली में टाइम
0145 चंडीगढ़ गोरखपुर हॉल स्पेशल ट्रेन 21 और 28 मार्च को चंडीगढ़ से रात 11:15 बजे चलने के बाद अंबाला केट,सहारनपुर,मुरादाबाद होते हुए अगले दिन सुबह 7:42 बजे बरेली आएगी और लखनऊ ,गोडा,बस्सी होते हुए शाम को 6:20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
04067 दरभंगा दिल्ली होली स्पेशल ट्रेन दरभंगा से शाम छह बजे चलने के बाद दूसरे दिन दोपहर 12:02 बजे बरेली आएगी और शाम 16:40 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
04003 सीतामढ़ी नई दिल्ली होली स्पेशल ट्रेन 22 से 29 मार्च तक मंगलवार और शुक्रवार को सीतामढ़ी से रात 11:30 बजे चलने के बाद अगले दिन रात 10:05 बजे बरेली आएगी और 1:30 बजे दिल्ली पहुंचेगी।