टेस्ला को साऊथ कोरिया के इलेक्ट्रिक व्हीकल बाजार में भरी झटका लगा जा।कंपनी जनवरी में केवल एक मॉडल y SUV को ही सेल कर पाई. इस तरह ये कंपनी के लिए जुलाई 2022 के बाद का सबसे खराब महीना रहा।इसके पीछे महंगाई ,EVs में आग लगने की घटना और चीन की मेन्युफेक्चरिंग क्वालिटी पर सावल जैसे कई कारण शामिल है।जुलाई 2022 में कंपनी ने देश में जीरो सेल रिकॉर्ड की थी।सियोल स्थत रिसर्च फर्म करिस्यू और कोरियाई व्यापर मंत्रालय के आकड़ो से पता चला है की सभी कर्मेकर्स में नए EV रजिस्ट्रेशन में महत्वपूर्ण गिरावट आयी है।आकड़ो के अनुसार दिसंबर की तुलना में जनवरी में 80 प्रतिशत की भारी गिरावट हुई है। .
साऊथ कोरियाई में EV की सुस्त मांग में कई कारण है।इसमें बढ़ती व्याज दरे है।जिसने ग्राहकों को अपने खर्च को सिमित करने के लिए प्रेरित किया है।टेस्ला की कारो में आग लगने के मामलो से लोग दहशत में है।चार्जिंग स्टेशनों की कमी भी है।इसका एक मख्य कारण है।कोरिया में बढ़ती महंगाई के कारण से इलेक्ट्रिक कारे महंगी भी हो गयी है।
ईवीएस खरीदने में झिझक रहे है
टेस्ला ने पिछले साल देश में अपने चाइना मेड मोडल य की मजबूत सेल दिखी थी।लेकिन जनवरी में भाग्य ने कंपनी का साथ नहीं दिए। जियोंबक इंस्टीट्यूट ऑफ ऑटोमोटिव कन्वर्जेस टेक्नोलॉजी के प्रुख ली हेगु को के मुताबित जो लोग इलेक्ट्रिक कारो को लेकर पहले ही तैयार उन्होंने ईवीएस को खरीद लिया.लेकिन मास मार्किट के ग्राहक अभी भी स्विच करने से झजक रहे है।
इसके अतिरिक्त टेस्ला के चीन के साथ एसोसिएशन ने इसकी पॉपुलेरिटी पर असर भी डाला है।कुछ ग्राहकों ने चीनी मेन्युफेक्चरिंग की क्वालिटी को लेकर आपत्ति भी दर्ज की है।मौसमी उतार चढ़ाव से भी कोरिया की EV सेल पर असर डालती है।कई ग्राहक सरकारी सब्सिडी घोषणाओं का इंतजार करते हुए जनवरी में खरीदारी में देरी कर रहे है।टेस्ला ने इस ट्रेड को अपनाते हुए कहा की ग्राहकों ने सब्सिडी की पुष्टि होने तक EV नहीं खरीदने का फैसला किया है।