NZ vs IND : भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच खेला गया. दोनों टीम ने इस टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन कर के फाइनल में पहुंची है. ऐसे में यह मैच आसन तो नहीं होने वाला था. और हुआ भी वही दोनों टीम के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिला. रोहित शर्मा एक बार फिर टॉस हार गए और कीवी टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. भारतीय टीम ने कसी हुई गेंदबाजी की और न्यूजीलैंड टीम को 252 रन पर रोक दिया. जवाब में भारतीय टीम के लिए यह लक्ष्य आसान नहीं रहा. यह मैच अंतिम गेंद तक चला भी. हालाँकि केएल राहुल और हार्दिक ने अंतिम गेंद तक मैच को संभाला
शमी की हुई पिटाई, कुलदीप ने बचाई लाज
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी. भारतीय टीम को शुरुआती सफलता दिलाने में नाकमयाब रहा. लेकिन इस मैच में कुलदीप यादव ने भारत की वापसी कराई. कुलदीप ने लगतार 2 गेंद में 2 विकेट झटके जिमसे एक रचीं रविंद्र जो भारत के लिए खतरनाक हो चुके थे. वही दूसरा खतरनाक केन विलियमसन को आउट किया.
न्यूजीलैंड से सबसे अधिक रन डेरिल मिचेल (63) ने बनाए. ब्रेसवेल ने 51 रन बनाए. भारत ने इसके जवाब में 4 विकेट पर 200 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 76 रन बनाए हैं. शमी ने 9 ओवर में 74 रन दिए 1 विकेट झटका.
रोहित ने बरपाया कहर, अंतिम ओवर में मिली जीत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के तरफ से ओपनर रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की. लक्ष्य के पीछा के लिए उतरे रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने जबरदस्त शुरुआत दी दोनों ने मिलकर अच्छी शुरुआत की. हालाँकि भारत को पहला झटका शुभमन गिल ने 31 रन बनाकर आउट हुए कप्तान ने मैच की दूसरी ही गेंद पर छक्का मारकर शुरुआत की. रोहित शर्मा ने 41 गेंदों में इस अर्धशतक में 5 चौके और 3 बड़े छक्के लगाए. रोहित ने 83 गेंद में 76 रन बनाये जिसमे 3 छक्का और ७ चौका जड़ा. हालाँकि इसके बाद बैक टू बैक भारत के विकेट गिरे शुभमन गिल के बाद विराट कोहली (1) भी पवेलियन लौट गए. जल्द ही कप्तान रोहित भी अपना विकेट गंवा बैठे.
लेकिन श्रेयस अय्यर ने पारी को संभाली श्रेयस अय्यर (48) और अक्षर पटेल ने 61 रन की साझेदारी कर टीम की वापसी कराई. श्रेयस अर्धशतक से चूक गए और अक्षर पटेल (29) भी कुछ ही देर में पवेलियन लौट गए. मगर केएल राहुल (34 नाबाद) और हार्दिक पंड्या ने टीम को जीत के बेहद करीब पहुंचा दिया. और जडेजा ने चौका मारकर मैच खत्म किया.