IND vs NZ: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट मैच खेला जाना है. इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का ऐलान अभी नहीं हुआ है. जो कि अब जल्द इसी हफ्ते में हो सकता है. न्यूजीलैंड ने इस टेस्ट सीरीज के लिए अपने टीम का ऐलान कर दिया है. न्यूजीलैंड-भारतीय टीम में पहला टेस्ट मैच चिन्नस्वामी बेंगलुरु स्टेडियम में खेला जाना है. दूसरा टेस्ट पुणे के मैदान में 21 अक्टूबर से खेला जायेगा. वही आखिरी मैच 1 नवम्बर से वानखेड़े में खेला जायेगा. IND vs NZ इस सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने अपने मजबूत टीम का ऐलान किया है. जिसमे भारत को बड़ी खुशखबरी मिली है.
IND vs NZ मेंभारत के खिलाफ न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, भारत का सबसे बड़ा दुश्मन बाहर
न्यूजीलैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. भारत-न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड ने टॉम लैथम को कप्तान बनाया है. वही इस टेस्ट सीरीज में पहली बार मार्क चैपमन की डेब्यू हो गया है . वही उनको पहली बार टीम में शामिल करने जा रहे है. न्यूजीलैंड में माइकल ब्रेसवेल सिर्फ पहले मुकाबले खेलेंगे, जिसके बाद वह अपने दूसरे बच्चे जन्म के लिए देश वापस लौट जाएंगे. वही इस सीरीज में सबसे बड़ा झटका न्यूजीलैंड के रूप में लगा है, जिनको पहले टेस्ट से बाहर हो गए है. वह श्रीलंका के खिलाफ चोटिल हो गए थे. भारत के सबसे बड़े दुशमन माने जाते है भारत के खिलाफ उनका ना खेलना बहुत ही बड़ी खबर है,
11 अक्टूबर को होगी टीम रवाना
न्यूजीलैंड की टीम इस सीरीज (IND vs NZ) के लिए भारत दौरे पर 11 अक्टूबर को रवाना होगी. वही भारत से पहला मैच 16 अक्टूबर खेलेगी. पिछली बार अकेले 10 विकेट चटकाने वाले एजाज पटेल को इस सीरीज में मौका दिया गया है.
भारत के खिलाफ 16 सदस्यीय न्यूजीलैंड टीम
टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (केवल पहला टेस्ट), मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, विल ओ’रूर्के, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी (केवल दूसरा और तीसरा टेस्ट), टिम साउदी, केन विलियमसन, विल यंग.

 
			 
                                 
                              
		 
		 
		 
		