Kane Williamson: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का फाइनल 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेला जाएगा. भारतीय टीम (Team India) ने ग्रुप लीग के अंतिम मैच में भी न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) से भिड़ी थी, जहां टीम इंडिया ने वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) के 5 विकेट की बदौलत जीत हासिल की और सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की. भारतीय टीम से मिली शिकस्त के बाद न्यूजीलैंड की टीम अब फाइनल में एक अलग रणनीति के साथ मैदान पर उतरेगी.
न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ सेमीफाइनल में मिली जीत के बाद केन विलियमसन ने बताया कि फाइनल में भारतीय टीम के खिलाफ न्यूजीलैंड की रणनीति क्या होगी.
Kane Williamson ने बताया क्या होगी रणनीति
न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी केन विलियमसन (Kane Williamson) ने भारत के खिलाफ फाइनल मैच से पहले कहा कि
“टीम इंडिया वास्तव में अच्छा खेल रही है. इसलिए हमारे लिए जरुरी है कि हम पिछले मैच से कुछ सीखलें. फाइनल में कुछ भी हो सकता है पिछले मैच में माहौल बहुत बढ़िया था और मुझे यकीन है कि यह फिर से अच्छा होगा. हम कुछ सकारात्मक पहलुओं को अपनाएं तथा फाइनल में हम किस प्रकार कार्य करने का प्रयास कर रहे हैं, इस बारे में स्पष्ट रहें.”
केन विलियमसन ने रचिन रविंद्र के तारीफों के बांधे पूल
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी केन विलियमसन (Kane Williamson) और युवा खिलाड़ी रचिन रविंद्र के बीच 164 रनों की साझेदारी हुई. इन दोनों खिलाड़ियों ने सेमीफाइनल में शतकीय पारी खेल न्यूजीलैंड के स्कोर को 350 के पार पहुंचाया. ऐसे में केन विलियमसन ने रचिन रविंद्र की तारीफ़ करते हुए कहा कि
“रचिन ने अपने पांचों वनडे शतक आईसीसी टूर्नामेंट्स में ही लगाए हैं. उसके साथ बल्लेबाजी करना हमेशा शानदार रहता है. वह मैदान पर उतरते ही टीम को पहले प्राथमिकता देता है.”