New Zealand Cricket Team: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का फाइनल मैच 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) की टीम के बीच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत और न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ मैच के पहले कीवी टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी मैट हेनरी(Matt Henry) साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ मैच से पहले चोटिल हो गये हैं.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ गेंदबाजी के दौरान न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के तेज गेंदबाज मैट हेनरी जिसने भारत के खिलाफ 5 विकेट झटके थे वो चोटिल हो गये हैं, ऐसे में वो फाइनल में खेलते नजर आयेंगे या नहीं इस पर न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने अपडेट दिया है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में मैट हेनरी चोटिल
साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच 5 मार्च को पाकिस्तान में खेला गया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ हेनरिक क्लासेन को आउट करने के लिए मैट हेनरी ने एक शानदार ड्राइव लगाई इस दौरान उनके कंधे पर चोट लगी और वो मैदान पर लेट गये, जिसके बाद फिजियो को मैदान पर आना पड़ा. फिजियो के ईलाज के बाद भी उन्हें काफी मुश्किल में देखा गया था. इसके अलावा मैट हेनरी को बाहर भी बैठना पड़ा.
अब अगर भारत के खिलाफ मैट हनेरी बाहर बैठते हैं, तो न्यूजीलैंड के लिए ये बुरी खबर हो सकती है, क्योंकि मैट हेनरी ने जिस तरह का शानदार प्रदर्शन पिछले मैच में भारत के खिलाफ किया था ऐसे में उनका फाइनल में न होना न्यूजीलैंड के लिए बेहद बुरी खबर होगी.
New Zealand के कप्तान मिचेल सैंटनर ने दिया अपडेट
मिचेल सैंटनर ने न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) को फाइनल में पहुँचाने के बाद कहा कि
“फाइनल में पहुंचना एक शानदार एहसास है. हमें एक अच्छी टीम से चुनौती मिली. हमने भारत के खिलाफ एक बार फिर जीत हासिल की है और फिर से ऐसा करने के लिए उत्सुक हैं. रचिन रविंद्र और केन विलियमसन के साथ हमने मंच तैयार किया और बाद में फिनिशर्स ने अपना काम किया.”
गेंदबाजों की तारीफ़ करते हुए मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) ने कहा कि
“गेंदबाजों के लिए विकेट चटकाते रहना महत्वपूर्ण था. यह व्यक्तिगत रूप से अच्छा था. एक ग्रुप के रूप में हम जो कहते हैं वह दबाव बनाना है और फिर भी विकेट लेना है. व्यक्तिगत रूप से तीन अच्छे विकेट लेना सुखद था. हमारे पास चार ऑलराउंडर हैं, जो स्पिन गेंदबाजी करते हैं. इससे टीम को गहराई मिलती है.”