Mitchell Santner: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का फाइनल कल भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जहां टॉस जीतकर न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team) ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम ने डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) और माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) के अर्द्धशतक की बदौलत 251 रन बनाए.
भारतीय टीम (Team India) जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो रोहित शर्मा और शुभमन गिल (Rohit Sharma and Shubman Gill) के विस्फोटक शुरुआत के बाद श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer), अक्षर पटेल और केएल राहुल (KL Rahul) की समझदारी भरी पारी की बदौलत 1 ओवर पहले ही मैच को अपने नाम कर लिया. इसी के साथ भारतीय टीम ने लगातार तीसरी बार ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. भारत से मिली हार के बाद मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) ने क्या कुछ कहा आइए जानते हैं.
Mitchell Santner ने भारत के तारीफों के बांधे पूल
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम जब 251 रनों के लक्ष्य का बचाव करने उतरी तो कीवी टीम की शुरुआत अच्छी नही रही. मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड को भारत के सामने 4 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा.
ऐसे में मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) ने बेहद टूटे दिल से कहा कि
“यह एक अच्छा टूर्नामेंट रहा और हमें रास्ते में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा. इसके बावजूद जिस तरह से हम एक समूह के रूप में आगे बढ़े तो हम आज एक बेहतर टीम से हार गए. सभी ने टूर्नामेंट में योगदान दिया और अलग-अलग समय पर अपना हाथ ऊपर उठाया. उनकी अच्छी गेंदबाजी थी और हमने पावरप्ले के बाद कुछ विकेट खो दिए और उन्होंने वास्तव में दबाव बनाया. उनके स्पिनरों ने जिस तरह से गेंदबाजी की उसका क्रेडिट उनको जाता है. वे विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं. हम कहीं न कहीं 20 से 25 रन पीछे रह गए.”
भारत ने आसानी से जीता मैच
भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड की टीम को मैच के 7 ओवरों के बाद पकड़ कर रखा. न्यूजीलैंड की टीम 7 ओवर से लेकर 45 ओवर तक मैच पर पकड़ बना कर रखी थी और ऐसा लग रहा था कि कीवी टीम मात्र 220 के आसपास रन ही बना सकेगी. हालांकि उनके लिए अंत में ब्रेसवेल ने तेज बल्लेबाजी की और 53 रनों की पारी की बदौलत 251 रन बनाए.
इसके बाद जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम तो रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने तेज शुरुआत की. इसके बाद मिडिल ओवर में श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और केएल राहुल ने आसानी से 4 विकेट शेष रहते ही मैच को अपने नाम किया. भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने विजयी चौका लगाया.