NZ vs IND, 3rd Test Match: न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team) इस समय 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए मुंबई में मौजूद है. भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीसरा टेस्ट मैच कल से मुंबई में शुरू होगा. इस टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम (Team India) के पूर्व कोच ने दावा किया है कि मुंबई टेस्ट मैच भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli),रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का अंतिम टूर्नामेंट हो सकता है.
भारतीय टीम के पूर्व कोच का दावा है कि इस टेस्ट मैच के बाद इसमें से कुछ खिलाड़ी संन्यास ले चुके होंगे, जब अगली बार भारतीय टीम इस मैदान पर दोबारा खेलने उतरेगी.
IND vs NZ: भारतीय टीम के पूर्व कोच जॉन राइट का दावा
भारतीय टीम के कोच रहे जॉन राइट (John Wright) ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा,
“शुक्रवार से मुंबई में शुरू होने वाला यह टेस्ट महान खिलाड़ियों रोहित, विराट, अश्विन और जडेजा का एक साथ भारत का प्रतिनिधित्व करने वाला आखिरी घरेलू टेस्ट हो सकता है.”
जॉन राइट के अनुसार ये अंतिम घरेलू टूर्नामेंट होगा जहां भारतीय टीम रोहित शर्मा, विराट कोहली,रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा के साथ मैदान पर उतरेगी, पूर्व भारतीय कोच ने माना कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के बाद टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के सामने भारतीय टीम गंवा चुकी है सीरीज
भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के सामने 0-2 से इस सीरीज में शिकस्त झेलनी पड़ी है. पहले टेस्ट मैच को न्यूजीलैंड की टीम ने 8 विकेट से अपने नाम किया था, तो वहीं दूसरे टेस्ट मैच को कीवी टीम ने 113 विकेट से अपने नाम किया था. इसी के साथ भारतीय टीम को 12 सालों बाद अपने घर में सीरीज गंवानी पड़ी है.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच कल से मुंबई में खेला जाना है और भारतीय टीम इस टेस्ट मैच को जीतकर अपने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल खेलने की उम्मीद को बनाए रखना चाहेगी.