अगर आप एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर है तो आपको थोड़ा अलर्ट हो जाने की जरूरत है। क्योंकि हैकर्स फोन में मेलवेयर एंट्री के जरिए आपकी पर्सनल जानकारी को चुरा सकते हैं। माइक्रोसाफ्ट ने हाल ही में डर्टी स्ट्रीम्स गेम को लेकर यूजर्स को चेताया है। इस स्कैम के जरिए स्कैमर्स खास तौर पर एंड्रॉइड यूजर्स का निशाना बना रहे हैं। इस स्कैम से बचने के तरीके और सेफ्टी टिप्स के बारे में जान लेते हैं।
हैकर्स बना सकते हैं निशाना
इस स्कैम में दो एप्स के बीच डेटा का हेरफेर किया जाता है। यूजर्स की पर्सनल जानकारी को चुराने का प्रयास किया जाता है। हैकर्स आपके फोन में किसी दूसरे एप के जरिए ऐसे कोड डाल सकते हैं जो सिक्योरिटी और प्राइवेसी के लिहाज से बिल्कुल भी सही नहीं है। इसमें डेटा चोरी जैसी जानकारी भी सामने आई है। हैकर्स लोगों क्रेडेंशियल या फाइनेंशियल डाटा जैसेसवेदनशील जानकारी अन्य एप से चुरा सकते हैं । यह वल्नेरेबिलिटी से गंभीर है क्योंकि यह केवल फर्जी ही नहीं बल्कि आपके द्वारा उपयोग किए जाने वाले दूसरे एप्स को भी रिस्क में डाल सकती है।
इन एप्स के लिए खतरा
माइक्रोसॉफ्ट ने एप्स के बारे में बताया है जिनके लिए सबसे ज्यादा खतरा है। कुछ तो ऐसे एप है जिनको मिलियन डाउनलोड है। वार्निंग जारी करते हुए माइक्रोसॉफ्ट ने खास तौर से दो एप्स को लेकर चेतावनी जारी की है इनमें Xiaomi File Manager जिसकी एक मिलियन यानी एक करोड़ डाउनलोड है और दूसराWPS Office है, जिसके 500 मिलियन डाउनलोड है। जिन लोगों के फोन में यह एप है उन्हें तुरंत अपडेट कर लेना चाहिए या फिर अपडेट कर लेना चाहिए।
कैसे बचे
अगर आप ऐसे स्कैम से खुद को सेफ रखना चाहते हैं तो सुनिश्चितकरे की फोन में मौजूद सभी ऐप्स अपडेट हो। एप्स का इस्तेमाल लेटेस्ट सिक्योरिटी पैचस के साथ ही करें। किसी भी ऐप को गूगल प्ले स्टोर या कंपनी या आधिकारिक साइट से ही डाउनलोड करें। अगर किसी ऐप को बिना लोकेशन और कैमरा जैसे डिटेल की परमिशन दिए इस्तेमाल किया जा सकता है तो ऐसा ही करें।