देश की सबसे प्रमुख अश्विनी निर्माता है महिंद्रा ने 15 मई 2024 से अपने कंपैक्ट suv 3xo के लिए बुकिंग को शुरू कर दिया। बुकिंग को शुरू करने की 1 घंटे में इस एएसयूवी को ग्राहकों से बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली है। सिर्फ 60 मिनट में ही इसके लिए ₹50000 बुकिंग मिल गई है। कंपनी की ओर से suv के बारे में और क्या जानकारी दी गई हम आपको इस ख़बर बताते हैं।
महिंद्रा की सबसे नई एसयूवी xuv300 को देश में बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली है। बुकिंग शुरू होने की सिर्फ 10 मिनट में ही एसयूवी के के लिए कंपनी को 27000 से ज्यादा बुकिंग मिल गई थी। वही 1 घंटे में यह आंकड़ा 50000 बुकिंग तक पहुंच गया था। कंपनी की ओर से 15 मई 2024 को सुबह 10:00 बजे बुकिंग को शुरू किया गया था।
कंपनी के अधिकारियों ने कही ये
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा की ऑटोमेटिक डिवीजन के अध्यक्ष विजय नाकरा ने कहा कि हमे काफी गर्व हो रहा है यह जानकारी देती हुए कि xuv300 की बुकिंग को शुरू करने के तुरंत बाद 50000 बुकिंग प्राप्त हुई है जो यह प्रमाण देता है कि हमारे ग्राहक हम पर कितना ज्यादा भरोसा रखते हैं। बाजार में एसयूवी को इतनी जबरदस्त प्रक्रिया मिली है कि हमारी प्रतिबद्धता पुष्टि करता है। xuv300 गतिशीलता ताकि भविष्य की दिशा में महत्वपूर्ण छलांग है जिसे सब कुछ प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। हम इस अविश्वनीय मांग को पूरा करने और एक्सयूवी की डिलीवरी शुरू करने के लिए तैयार है।
कीमत
xuv क्वी टॉप वैरियंट AX7L की एक्स शोरूम कीमत की शुरुआत 12 पॉइंट 49 लाख रुपए से हो जाती है। इसके अलावा उसकी टॉप वैरियंट के शोरूम कीमत 14.99 लाख रुपए है।
कब से शुरू होगी डिलीवरी
महिंद्रा की ओर से जानकारी दी गई है कि कंपनी xuv300 की डिलीवरी को 26 मई 2024 से शुरू कर देगी। फिलहाल कंपनी ने 10000 यूनिट्स का प्रोडक्शन किया हुआ है। इसके अलावा इस suv की हर महीने 9000 यूनिट का प्रोडक्शन किया जा रहा है जिससे ग्राहकों को जल्द से जल्द एसयूवी की डिलीवरी की जाए। ऐसे में जिन ग्राहकों ने एसयूवी को पहले बुक किया है उनमें से 10000 को 26 मई को डिलीवरी मिल जाएगी। डिलीवरी के लिए अधिकतम 5 से 6 महीने का इंतजार करना पड़ सकता है।