अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए साधु संतो का आगमन शुरू हो गया है।इस बीच एक अलौकिक दृश्य देखने को मिला।जैसे ही साधु संतो की टोली मुख्य गेट से अंदर आने लगी तो गेट के ऊपर बैठे भगवान हनुमान के प्रतीक बानर राज ने फूल बरसाए।यह दृश्य देखकर साधु संत भी खुद को नहीं रोक पाए और जय श्री राम के उद्घोष से पूरी अयोध्या गूंज उठी।
वीडियो में देख सकते है की अयोध्या में एंट्री के लिए मुख्य गेट बना हुआ है।जहा साधु संत आने लगे तो बानर राज ने फूल बरसाने शुरू कर दिए। यह अलौकिक दृश्य देखकर लोगो ने मन ही मन भगवान राम को याद किया और हनुमान जी के जयकारे लगाए।यह वीडियो अपने आप में राम मंदिर रहस्य को उजागर करता है।
अयोध्या का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार 22 जनवरी को अयोध्या में मौसम साफ रहेगा।न्यूनतम तापमान भी 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास बन रहेगी। सुबह के समय बिजीविलिटी 100 से 400 मीटर तक रहेगी और यह दिन चढ़ने के साथ और भी साफ होता जाएगा।दोपहर 12 बजे तक मौसम एक दम साफ होगा और तेज धुप भी खिलेगी।