इस लिस्ट मे पहला नाम है, मिर्जापुर सीरीज में कालीन भैया की पत्नी का किरदार निभाने वाली रसिका दुग्गल का। Mirzapur में इन के इस किरदार को खूब पसंद किया गया, और इन्हे स्टार बना दिया।
दूसरा नाम आता है आदिति पोहांकर का। मराठी फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अदिति को आश्रम वेब सीरीज से पहचान मिली।
अगला नाम है अनुप्रिया गोयंका का। इन्हें भी ott पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। अनुप्रिया ने क्रिमिनल जस्टिस और आश्रम जैसी सीरीज में काम किया है।
चौथा नंबर पर आती हैं त्रिधा चौधरी। त्रिद्धा बॉबी देओल की वेब सीरीज आश्रम के द्वारा काफी फेमस हो गए। इस वेब सीरीज में उनके क़िरदार काफी पसंद किया गया।
पांचवें नंबर पर नाम आता है राधिका आप्टे का। आज बॉलीवुड की दुनिया में एक से बढ़कर एक फिल्में देने वाली राधिका ने अपने करियर की शुरुआत यूट्यूब के शॉट स्टोरीज से की थी, लेकिन आज बॉलीवुड से भी ज्यादा राधिका वेब सीरीज में नजर आती है, और उनकी एक्टिंग को लोग काफी पसंद भी करते हैं।
इस लिस्ट मे छठा नाम है रिद्धि डोगरा का। टीवी की फेमस बहु को OTT से काफ़ी प्रसिद्धि मिली। वह असुर, द मैरिड वूमेन और टीवीएफ पिक्चर्स के ज़रिए काफी फेमस हुई।
अगला नाम है अमृता सुभाष का। कई हिंदी और मराठी फिल्मों में काम कर चुकी अमृता सुभाष को असल में पहचान बॉम्बे बेगम, लस्ट स्टोरीज 2 जैसी वेब स्टोरीज से मिली।
इस लिस्ट में आठवां नाम है तिल्लोतमा शोम का। The Night Manager, Toothpari, Tribhuvan Mishra CA जैसी वेब सीरीज में नजर आने वाली तिल्लोतामा ने अपने करियर की शुरुआत बॉलीवुड की एक फिल्म सर से की थी, लेकिन बॉलिवुड से ज्यादा उन्हें वेब सीरीज से प्रसिद्धि मिली।