ई दिल्ली। लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म Amazon Prime पर अब से 4 दिन बाद पंचायत सीरीज के तीसरे सीजन को रिलीज। पंचायत 3 का दर्शकों को बहुत ही ज्यादा बेसर्बी से इंतजार है। पंचायत 3 के ट्रेलर को हाल ही में जारी किया गया था। पंचायत 3 को इसी महीने 28 तारीख को जारी किया जायेगा।
पंचायत सीरीज लगातार ही पिछले काफी महीनों से खबरों में बना हुआ है। अब इस वेब सीरीज के अगले सीजन का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। एक बार फिर से पंचायत सीरीज में सचिव जी का मजेदार अंदाज देखने को मिलेगा।
तीसरे सीजन में सचिव जी और रिंकी की इस बार क्यूट केमिस्ट्री भी देखने को मिलेगी, जिसकी झलक ट्रेलर में देखने को मिली थी। ऐसे में यदि आपके पास Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन नहीं है और आप फ्री में इसका लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपके लिए हमारी यह खबर बहुत ही काम की साबित होने वाली है।
भारतीय प्राइवेट टेलिकॉम रिलायंस जियो, वोडाफोन और एयरटेल की तरफ से चुनिंदा प्लान्स के रिचार्ज के साथ मुफ्त में Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है।
मोबाइल रिचार्ज तो वैसे भी यूजर्स करवाते ही हैं, ऐसे में आपके लिए अच्छा होगा कि आप कोई ऐसा प्लान लें जिसमें आपको फ्री कॉलिंग, हाई स्पीड डेटा के साथ ही OTT प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन भी मिल जाये। इस तरह आपको पंचायत सीरीज देखने के लिए अलग से पैसे खर्च नहीं करने होंगे।
जियो देता है Free Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन
रिलायंस जियो की तरफ से 857 रुपये और 3,227 रुपये वाले प्लान्स में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना बंपर डेटा के साथ ही अमेजन प्राइम मोबाइल एडिशन ऑफर किया जा रहा है। जियो का 857 रुपये वाला प्लान 84 दिन की वैधता के साथ आता है। इसके अलावा 3,227 रुपये वाले प्लान सालभर की वैधता मिलती है।