Patna New Four Lane : अगर आप भी पटना में रहती हैं तो आप सभी पटना में रहने वालों के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी की खबर निकलकर आ रहा है। ऐसे में आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा से पटना के हर क्षेत्र को इस बार नई सड़क परियोजनाओं की बड़ी उम्मीदें पूरे होने की उम्मीद है। वही पटना शहर, दानापुर और एम्स से लेकर नौबतपुर को नई चौड़ाई सड़क की योजना मिलने की उम्मीद है।
बता दे की सुगम आवागमन की सुविधा के साथ नई सड़क परियोजनाओं से व्यापार, रोजगार कृषि व डेरी को बाजार के साथ नगरी सेवाएं बढ़ सकेंगे।
Patna New Four Lane : यहां पर चौड़ा किया जाएगा सड़क, जाम से मिल जाएगा मुक्ति
आपको बता दें कि महाजाम से तंग गोला रोड , दीघा-खगौल नहर रोड, एम्स- नौबतपुर नहर रोड और पटना शहर में भद्रघाट से जेपी गंगा सेतु के समांतर वर्तमान सड़क के चौड़ीकरण की सौगात मिलेंगे। वहीं पटना के पूर्व पश्चिम और दक्षिण की दूरी कम समय में तय कर पाएंगे।
बता दें कि पटना के चौहद्दी में नगरीय विकास की रफ्तार और शहरी आबादी का घनत्व की तुलना में सड़क और परिवहन सेवाओं की समानुपातिक जरूरत को पूरा कर पाएंगे। वहीं प्रगति यात्रा में सामुदायिक फायदा और सामाजिक प्रभाव के बीच संतुलन बनाने वाले योजनाएं प्राथमिकता हो सकता है।
Patna New Four Lane : रैयती जमीन अर्जित करने की नहीं है जरूर
बता दें कि आमतौर पर सड़क और सामुदायिक विकास की परियोजनाओं में भू – अर्जन और सामाजिक प्रभाव का अध्ययन में समय अधिक लगते है। वही इस बार जिन सड़क परियोजनाओं को प्रगति यात्रा में शामिल होने हैं। उसके लिए रैयती जमीन की जरूरत नहीं होगा। वही खगौल -दीघा नहर पथ चौड़ीकरण के लिए जल संसाधन विभाग की जमीन उपलब्ध है।
वही इस तरह एम्स से नौबतपुर सरमेरा रोड तक सोन नहर की सरकारी जमीन उपलब्ध है। ऐसे में नेहरू मार्ग से गोला रोड का चौड़ीकरण जाम से निजात दिलाएंगे और इसके लिए पथ निर्माण विभाग की जमीन है। हालांकि जगह-जगह पर कुछ जमीन कम पढ़ने से चौड़ाई में एकरूपता के लिए पुराने नाले तोड़कर निर्माण करने होंगे।
पटना सिटी में भद्र घाट से खाजेकला तक गंगा किनारे जल संसाधन विभाग की पर्याप्त जमीन है। जो अतिक्रमित होते जा रहे हैं।
समय पर काम पूरा होने की जताए जा रहे हैं उम्मीद
बताने की नई सड़क परियोजनाओं के लिए रैयती भू अर्जन की जरूरत नहीं पड़ेगा। वहीं इससे समय पर कार्य पूरा होने की उम्मीद किए जा सकते हैं। वहीं कुछ जगहों पर अतिक्रमण की बाधा आएंगे। जिसे हटाने में जिला प्रशासन की सहायता लिए जा सकते है।
वही दीघा खगौल नहर पाथ चौड़ीकरण में कुछ जगहों पर लोगों ने अतिक्रमण कर लिए हैं। वहीं इसी तरह भद्र घाट से खजेकला के बीच अतिक्रमण की बाधा दूर करने होंगे।
प्रस्तावित फोरलेन
दीघा – खगौल नहर रोड
- लंबाई- 8.06 किलोमीटर
- वर्तमान सड़क की चौड़ाई – 10.000 मी
- प्रस्तावित फोरलेन – 4.00 मी
गोला रोड
- लंबाई- 4.02 किलोमीटर
- वर्तमान सड़क की चौड़ाई -7.00 मी
- प्रस्तावित चौड़ाई – 12.50 मी
एम्स से नौबतपुर सोन नहर पुरानी रोड
- सड़क की लंबाई – 9.80 किलोमीटर
- वर्तमान चौड़ाई -5.00 मी
- प्रस्तावित चौड़ाई – 10.00 मी