रेहड़ी-पटरी वालों के भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है जिसके तहत उन्हें अटल पेंशन योजना से जोड़ा जाएगा। इसके बाद इन्हे हर महीने 5000 रूपए की पेंशन मिलेगी।
क्या आप रेहड़ी-पटरी में काम करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। हाल ही में केंद्र सरकार ने इनके लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है जिसके तहत 50 लाख से अधिक पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को अटल पेंशन योजना में शामिल करने का लक्ष्य बनाया गया है . सरकार इन लोगों का भविष्य सुरक्षित और मजबूत बनाना चाहती है ताकी इन्हे बुढ़ापे में निश्चित पेंशन का लाभ मिलता रहे।
सरकार ने लिया लिया बड़ा फैसला
रेहड़ी-पटरी वाले लोगों की आर्थिक सहायता करने के लिए सरकार ने पीएम सुनिधि योजना को शुरू किया था। इस योजना के तहत पात्र उम्मीदवार 50 हजार का लोन ले सकते थे वो भी बिना गारंटी के। बढ़िया बात तो ये रही की लगभ 82% लोगों ने अपने लोन का भुगतान समय पर कर लिया है। इस ख़ुशी में सरकार इन सभी लोगों को एक और बड़ा तोहफा देने जा रही है। अब सरकार इन्हे अटल पेंशन से जोड़कर इनके भविष्य को सुरक्षित करना चाहती है, वृद्ध अस्वथा में इन्हे तय पेंशन का लाभ मिलता रहेगा।
अटल पेंशन योजना के क्या लाभ हैं?
अटल पेंशन योजना देश की बड़ी और सरकारी स्कीम है जिसको असगंठित क्षेत्रों के लोगों को सामाजिक सुरक्षा देने के लिए बनाया गया है इसके कई लाभ हैं –
- जब व्यक्ति की उम्र 60 साल पूरी हो जाती है तो उसे इस स्कीम के तहत प्रति माह 1000 से लेकर 5000 रूपए की पेंशन मिलना शुरू होती है।
- अगर अचानक किसी कारण लाभार्थी की मौत हो जाती है तो उसके जीवनसाथी को पेंशन का लाभ दिया जाता है।
- इस स्किम में जुड़ने के लिए आवेदक की आयु 18 से 40 साल के बीच होनी जरुरी है। अगर आप कम योगदान देकर पेंशन का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको कम उम्र में ही योजना में शामिल हो जाना है।