Today petrol diesel price : देश भर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ती ही जा रही है। आज 25 सितंबर के दिन भी पेट्रोल और डीजल की कीमत में बड़ा बदलाव हुआ है। अगर आप भी पेट्रोल पंप पर तेल बनवाने जा रहे हैं तो उससे पहले आपको ताजा भाव के बारे में जान लेना चाहिए। चलिए जानते हैं आज आपके शहर में क्या चल रहे हैं पेट्रोल और डीजल के भाव।
GST रेट्स को लेकर सरकार द्वारा उठाए गए कदम से कई चीजों की कीमतों में गिरावट आई है तो वहीं कई चीजों की कीमत ज्यादा हुई है। बात की जाए पेट्रोल और डीजल की तो आज 25 सितंबर 2025 के दिन पेट्रोल और डीजल के दाम कुछ शहरों में बढ़े हैं।
आज नोएडा, गुरुग्राम तथा पटना में पेट्रोल और डीजल महंगा (petrol diesel price hike) हुआ है वही एमपी, केरल, उत्तराखंड, गुजरात तथा बिहार में भी पेट्रोल तथा डीजल के दाम बढ़े हैं। चलिए आपको बताते हैं कि दिल्ली से में किन-किन शहरों में पेट्रोल तथा डीजल के रेट कितने बढ़े है।
किन-किन शहरों में बढ़ा पेट्रोल-डीजल का रेट?
बता दें कि आज 25 सितंबर को गुरुग्राम में पेट्रोल का रेट (Petrol rate in Gurugram) 39 पैसे बढ़ा है तो आज तेल 95.65 रुपये में मिलेगा और डीजल 37 पैसे महंगा हुआ है तो आज तेल 88.10 रुपये में मिलेगा।
नोएडा में पेट्रोल का रेट 6 पैसे बढ़ा है तो आज तेल 94.77 रुपये में मिलेगा और डीजल 8 पैसे महंगा हुआ है तो आज तेल 87.89 रुपये में मिलेगा। पटना में पेट्रोल का रेट 37 पैसे बढ़ा है तो आज तेल 105.60 रुपये में मिलेगा और डीजल 34 पैसे महंगा हुआ है तो आज तेल 91.83 रुपये में मिलेगा।
Delhi और कोलकाता में आज पेट्रोल-डीजल के दाम
बता दें कि आज दिल्ली में पेट्रोल और डीजल का रेट (Petrol and diesel rates) न बढ़ा और न ही घटा है, इसलिए आज पेट्रोल 94.77 रुपये में मिलेगा और डीजल 87.67 रुपये में ही मिलेगा। वहीं मुंबई में भी पेट्रोल और डीजल का रेट स्थिर है, इसलिए आज पेट्रोल 103.50 रुपये में मिलेगा और डीजल 90.03 रुपये में मिलेगा।
कोलकाता में भी पेट्रोल-डीजल का रेट (Petrol-diesel rates) नहीं बढ़ा, इसलिए आज पेट्रोल 105.41 रुपये में मिलेगा और डीजल 92.02 रुपये में मिलेगा। चेन्नई में आज पेट्रोल का रेट 9 पैसे घटा है तो आज तेल 100.82 रुपये में मिलेगा और डीजल 9 पैसे सस्ता हुआ है तो आज तेल 92.40 रुपये में मिलेगा।
बिहार और हरियाणा में आज पेट्रोल का रेट
बिहार में 105.60 रुपये, चंडीगढ़ में 94.3 रुपये, छत्तीसगढ़ में 99.44 रुपये, गुजरात में 95।05 रुपये, हरियाणा में 95.71 रुपये, हिमाचल प्रदेश में 95.21 रुपये, मध्य प्रदेश (petrol rate today) में 106.44 रुपये, महाराष्ट्र में 103.50 रुपये, पंजाब में 98.28 रुपये, राजस्थान में 104.72 रुपये, उत्तर प्रदेश में 94.69 रुपये और उत्तराखंड में 93.49 रुपये है।
बिहार और हरियाणा में आज डीजल का रेट
बिहार में 91.83 रुपये, (diesel rate) चंडीगढ़ में 82.45 रुपये, छत्तीसगढ़ में 93.39 रुपये, गुजरात में 90.72 रुपये, हरियाणा में 88.17 रुपये, हिमाचल प्रदेश में 87.29 रुपये, मध्य प्रदेश में 91.82 रुपये, महाराष्ट्र में 90.03 रुपये, पंजाब में 88.09 रुपये, राजस्थान में 90.21 रुपये, उत्तर प्रदेश में 87.81 रुपये, उत्तराखंड में 88.38 रुपये है।
