Phone Protection Tips: देशभर में मोबाइल चोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. चाहे फोन महंगा हो या सस्ता, उसमें मौजूद पर्सनल फोटो, बैंक डिटेल्स, और जरूरी डेटा किसी के लिए भी कीमती होते हैं. पब्लिक प्लेस पर लोग अब फोन निकालने में भी झिझक महसूस करते हैं. ऐसे में जरूरी है कि आप जानें कि फोन चोरी होने की स्थिति में तुरंत क्या करें और कैसे अपने डेटा को सुरक्षित रखा जाए.
सबसे पहले करें ये जरूरी काम
जैसे ही आपको एहसास हो कि आपका फोन चोरी हो गया है या कहीं गिर गया है. सबसे पहले ‘Find My Device’ (Android) या ‘Find My iPhone’ (iOS) का इस्तेमाल करें. फोन को ‘लॉस्ट मोड’ में डालकर लॉक करें ताकि कोई भी उसमें प्रवेश न कर सके. साथ ही रिमोटली अपने फोन का डेटा भी मिटा सकते हैं. आप अपने किसी दोस्त के फोन, टैबलेट या कंप्यूटर से भी ब्राउज़र में जाकर यह सुविधा प्रयोग कर सकते हैं.
सिम और बैंकिंग डिटेल्स को करें सुरक्षित
फोन चोरी होते ही अपने मोबाइल नेटवर्क प्रोवाइडर से संपर्क कर सिम कार्ड ब्लॉक कराएं. इससे कोई भी चोर आपके नंबर का दुरुपयोग नहीं कर पाएगा. अगर आपने फोन में एप्पल पे, गूगल पे या कार्ड की डिटेल सेव की है, तो तुरंत बैंक या कार्ड प्रदाता को सूचित करें. इससे ऑनलाइन फ्रॉड और गलत ट्रांजैक्शन से बचाव होगा.
पुलिस में दर्ज कराएं शिकायत
फोन चोरी होने पर पुलिस में एफआईआर दर्ज कराना बेहद जरूरी है. इसके लिए आपको अपने फोन का IMEI नंबर देना होगा. IMEI नंबर फोन के डिब्बे, बिल या गूगल/एप्पल अकाउंट से प्राप्त किया जा सकता है. कई बार पुलिस की मदद से चोरी हुआ फोन रिकवर भी किया जा सकता है.
पासवर्ड बदलें और ऐप्स से लॉगआउट करें
अपने सभी जरूरी अकाउंट जैसे कि ईमेल, बैंकिंग, सोशल मीडिया आदि के पासवर्ड तुरंत बदलें. इससे कोई भी व्यक्ति आपके अकाउंट तक नहीं पहुंच सकेगा. फोन नंबर को अकाउंट से अनलिंक करें, ताकि OTP या लॉगिन एक्सेस बंद हो जाए.
इंश्योरेंस कवर है तो करें क्लेम
अगर आपने अपने फोन के लिए इंश्योरेंस पॉलिसी ली हुई है, तो चोरी की स्थिति में दस्तावेज़ और एफआईआर के साथ क्लेम करें. यह प्रक्रिया बीमा कंपनी की वेबसाइट या ऐप के माध्यम से की जा सकती है. इससे आर्थिक नुकसान की भरपाई संभव हो सकेगी.
नया फोन लेते ही अपनाएं ये सुरक्षा उपाय
नया फोन लेने के बाद कुछ अहम सेटिंग्स जरूर करें:
- मजबूत पिन, फिंगरप्रिंट या फेस अनलॉक सेट करें.
- ‘Find My’ सर्विस को ऑन रखें, ताकि भविष्य में ट्रैकिंग की जा सके.
- स्क्रीन लॉक टाइम कम रखें ताकि फोन जल्दी लॉक हो जाए.
स्टोलन डिवाइस प्रोटेक्शन का इस्तेमाल करें
iPhone यूज़र्स के लिए Stolen Device Protection और Android यूज़र्स के लिए गूगल की सुरक्षा सेवाएं बेहद मददगार होती हैं. ये फीचर्स चोरी के बाद फोन को रीसेट या एक्सेस करने से रोकते हैं. साथ ही फोन के बैकअप को iCloud या Google Drive में सेव करें. जिससे डेटा सुरक्षित रहे.
IMEI और सीरियल नंबर लिखकर रखें
अपने फोन का IMEI और सीरियल नंबर सुरक्षित स्थान पर नोट करके रखें. यह नंबर चोरी की स्थिति में पुलिस या सर्विस प्रोवाइडर के लिए बेहद जरूरी होता है.
फोटो और डॉक्युमेंट्स का बैकअप बनाएं
- इससे फोन चोरी होने की स्थिति में भी आपकी तस्वीरें और फाइलें सुरक्षित रहेंगी.
- Google Photos, iCloud या अन्य क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल करें.