गुरुग्राम: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिलाओं को कई बड़ी खुशखबरी मिली। इसी कड़ी में इस मौके पर गुरुग्राम से भी 1 ओर शानदार खबर आया है। बता दें महिलाओं को लेकर गुरुग्राम मेट्रो सिटी बस लिमिटेड ने इस विशेष मौके पर पिंक बस सेवा का गिफ्ट दिया गया।
Pink Bus Service Launch
इस पिंक बस सेवा को शहर के 2 मुख्य मार्गों पर चलाया जाएगा। जिसके कारण महिलाओं को सुरक्षित व आरामदायक सफर पूरा कर सकती है।
कौन कौन से रूट पर पिंक बस सेवा मिलेगा
बता दें कि पिंक बसों को रूट नंबर 215B गुरुग्राम बस स्टैंड से डूंडाहेड़ा व रूट नंबर 116E हुड्डा सिटी सेंटर से गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर चलाई जाएगी। इसको लेकर GMCBL मुख्य कार्यकारी अधिकारी विश्वजीत चौधरी के द्वारा पिंक बस सेवा को हरी झंडी दिखाई गई।
अधिकारी विश्वजीत चौधरी की ओर से इस मौके पर कहे अनुसार पिंक बसों की सेवा में केवल महिला यात्री को सफर कर पाएगी। महिलाओं को सुरक्षित यात्रा करने का विकल्प मिलने ओर सशक्त करने के दिशा में ये अहम कदम उठाया है। पिंक बसों को इन दोनों ही रूट्स पर चलाया जाएगा। जो छात्राएं स्कूल व कॉलेज में पढ़ने वाली और कामकाजी महिलाएं याता कर पाएंगी।
बता दें कि मौजूदा समय के दौरान GMCBL (जीएमसीबीएल) के द्वारा 150 बसों को संचालन कर रहा है। जो कि 26 मार्गों पर चलाई जा रही है। प्रधानमंत्री ई-सेवा योजना के माध्यम से गुरुग्राम के अंदर सिटी बस सेवाओं की मजबूती मिले इसके लिए आगे 200 नई इलेक्ट्रिक बसों का बेड़े में शामिल किया जाएगा। जिसका सीधा लाभ जनता को मिलेगा।