PM Kisan: पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रत्येक तीन महीने में क़िस्त भेजी जाती है। इस बार अब किसानों को 19वीं क़िस्त मिलने वाली है। जानकारी के लिए बता दें इस क़िस्त को वर्ष 2025 में फरवरी के महीने तक जारी कर दिया जाएगा। क्योंकि अक्टूबर के महीने में 18वीं क़िस्त उम्मीदवारों के अकाउंट में भेज दी गई है। इस योजना के तहत किसानों को वित्तीय सहायता प्राप्त होती है ताकि वह इसका इस्तेमाल करके अपनी कृषि सम्बंधित छोटी बड़ी आवश्यकताओं को पूरा कर सकते हैं।
पीएम किसान योजना क्या है?
देश के गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के तहत हर साल उम्मीदवार किसानों को 6,000 रूपए की क़िस्त दी जाती है। प्रत्येक चार महीने में किसान के खाते में 2,000 रूपए की राशि ट्रांसफर की जाती है। यानी की यह राशि तीन किस्तों में भेजी जाती है।
पीएम किसान योजना में e-KYC की आवश्यकता
सरकार के नए नियम के अनुसार यदि आप अपनी e-KYC को पूरा करते हैं तो आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना में किसानों को अनिवार्य रूप से इस प्रक्रिया को पूरा करना होता है। आप अपने नजदीकी CSC सेंटर में जाकर बायोमेट्रिक जानकारी देकर e-KYC को पूरा कर सकते हैं।
पीएम किसान योजना में लाभ प्राप्त करने का स्टेटस कैसे चेक करें?
- सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा इसमें आपको Know Your Status के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको रजिस्ट्रशन नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करके Get Data पर क्लिक कर देना है।
- क्लिक करते ही आपके सामने लाभार्थी लिस्ट खुलकर आ जाएगी। आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।