PM Kisan 21th Installment : सरकार की पीएम किसान की योजना के तहत अब तक 20 किस्त जारी की जा चुकी है और किसानों के बीच 21वीं किस्त (PM Kisan 21th Installment ) का इंतजार बना हुआ था, लेकिन अब जिस दिन का इंतजार किसान बेसब्री से कर रहे थे, वो दिन आ गया है। अब किसानो की इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई है, क्योंकि आज किसानों के अकाउंट में किस्त का पैसा आने वाला है।
वर्ष 2025 खत्म होते-होते किसानों का इंतजार खत्म हो रहा है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त को आज जारी करने वाले हैं। ऐसे में किसान बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि उनके अकाउंट (PM Kisan 21st Installment)में ये किस्त के पैसे कब तक आने वाले हैं। सरकार की इस योजना के तहत सालभर में किसानों के खाते में 6000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं। ऐसे में आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि किसानों के लिए ये आखिरी किस्त कितने बजे जारी की जाएगी।
कितने बजे जारी होगी ये किस्त
सबसे पहले तो आप यह जान लें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi) की 21वीं किस्त आज 19 नवंबर बुधवार को दोपहर डेढ़ बजे हो चुकी है। इस योजना के तहत किसानों को वर्ष भर में 6000 रुपये की सहायता राशि दी जाती है, जिसे सरकार 2000 रुपये के तीन किस्तों में देती है। अब ये 21वीं किस्त इस साल की ये आखिरी किस्त है।
कितने पैसे किए जाएंगे ट्रांस्फर
सरकार की ओर से जारी 21वीं किस्त (PM-Kisan scheme)के अनुसार देश के 9 करोड़ किसानों के खाते में कुल 18000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे और केवल राजस्थान में ही 66.62 लाख किसानों को इस येाजना का लाभ मिलेगा। राजस्थान किसानों के लिए कुल 1332 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे।
कैसे चेक करें PM Kisan का स्टेटस
अगर आप स्टेटस चेक करना चाहते तो इसके लिए आप PM किसान के पोर्टल (PM Kisan Portal) https://pmkisan।gov।in पर जाएं। उसके बाद होमपेज पर FARMERS CORNER में जाएं और Beneficiary List पर क्लिक करें।जैसे ही आप इस पर क्लिक करते हैं तो अपना राज्य, जिला, सब-डिस्ट्रिक्ट, ब्लॉक और गांव का नाम दर्ज करें। इसके बाद आप Get Report पर जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपके सामने लिस्ट आ जाएगी।
इन बातों पर किसान करें खास गौर
इसके साथ ही आप यह भी जान लें कि जिन किसानों की ईकेवाईसी अपडेट नहीं हुई है, उनके खाते में ये राशि ट्रांसफर नहीं की जाएगी और न ही उनको इसका फायदा मिलने वाला है। बता दें कि किसान OTP आधारित E-KYC कर सकते हैं या बायोमेट्रिक आधारित E-KYC (Biometric based E-KYC) भी कर सकते हैं। इसके साथ ही चेहरे से पहचान-आधारित E-KYC के ऑप्शन का भी चुनाव कर सकते हैं।
