PM Kisan Yojana 2025: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) के तहत सरकार किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक मदद देती है. लेकिन बहुत कम लोगों को यह जानकारी है कि PM किसान योजना के लाभार्थी एक और योजना – PM किसान मानधन योजना – के भी पात्र बन जाते हैं. जिससे उन्हें भविष्य में हर महीने 3,000 रुपये की पेंशन मिलती है.
PM किसान मानधन योजना क्या है?
PM किसान मानधन योजना का उद्देश्य 60 वर्ष की उम्र के बाद किसानों को वित्तीय सुरक्षा देना है. इसमें रजिस्टर्ड किसान को हर महीने 3,000 रुपये की आजीवन पेंशन दी जाती है. यानी सालाना 36,000 रुपये. यह योजना PM किसान योजना से जुड़े किसानों को स्वत: ही जोड़ देती है. इसके लिए अलग से आवेदन नहीं करना पड़ता.
हर महीने करनी होती है छोटी बचत
इस योजना का लाभ 60 वर्ष की आयु के बाद ही मिलता है. इसके लिए किसानों को हर महीने 55 रुपये से 200 रुपये तक का अंशदान करना होता है. यह अंशदान उनकी उम्र के अनुसार तय होता है. यह राशि योजना में जमा होती रहती है और 60 वर्ष की उम्र पूरी होने पर पेंशन के रूप में मिलने लगती है.
पैसे खुद जमा करने की जरूरत नहीं
सबसे बड़ी बात यह है कि PM किसान योजना के लाभ से ही मानधन योजना की राशि काट ली जाती है. यानी किसानों को अलग से कोई पैसे देने की जरूरत नहीं होती. साथ ही, जैसे ही किसान PM किसान योजना में पंजीकृत होता है. उसे मानधन योजना में भी ऑटोमेटिक रजिस्ट्रेशन मिल जाता है.
कब रुक सकती है किसान निधि की किस्त?
अगर कोई किसान आधार नंबर या मोबाइल नंबर योजना से लिंक नहीं करता है, तो उसकी PM किसान योजना की किस्त रुक सकती है. मोबाइल नंबर लिंक करने से किस्त आने की जानकारी SMS के जरिए तुरंत मिल जाती है और आधार लिंक करना KYC के लिए जरूरी होता है.
भूमि विवरण में गलती भी रोक सकती है किस्त
किसानों को यह भी ध्यान देना चाहिए कि अगर उनकी जमीन से जुड़ी जानकारी गलत दर्ज होती है, तो भी PM किसान योजना की किस्त रुक सकती है. इसलिए आवेदन करते समय सभी जानकारी सही और सटीक दर्ज करना बेहद जरूरी है.