देश में किसानों को अपनी खेती में खर्च व आर्थिक मदद मिल सके इसके लिए केंद्र सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को आरंभ किया गया। जिसमें शामिल होने वाले सभी पात्र किसान को हर साल 6 हजार रुपए 3 बार में 2/2 हजार रुपए का किस्त राशि ट्रांसफर किया जाता है।
PM Kisan Yojana News
बता दें कि इस योजना में लाभ केवल पात्र लाभार्थियों को जोड़ने को लेकर सरकार के द्वारा ई-केवाईसी, भूमि सत्यापन व अन्य जरूरी कार्यों को लेकर जानकारी अपडेट कराया जा रही है इसके बावजूद अभी तक इस योजना में हजारों लोग जो योजना के तहत अपात्र है और योजना में शामिल होने से लाभ प्राप्त कर रहे हैं।
PM Kisan Yojana News : बता दें कि ताजा अपडेट के मुताबिक राजस्थान प्रदेश की विधानसभा में विधायक केसाराम चौधरी की ओर से 10 मार्च सोमवार को इस पर सवाल किया गया। जिसके जवाब में में सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक की ओर से बताया गया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत अनुचित लाभ उठा रहे अपात्र व्यक्तियों से निर्धारित प्रकिया का पालन करते हुए शीघ्र वसूली किया जाएगा।
उनके अनुसार प्रदेश में पाली जिला में किसान सम्मान निधि के तहत अनुचित तरीके से राशि हस्तांतरण की जाने का प्रकरण की जाँच को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीलिंग को नियुक्त कर दिया गया है। जांच पूरा होने के पश्चात दोषियों पर कार्रवाई किया जाएगा।
केंद्र सरकार का निर्देश अपात्र व्यक्तियों से राशि वसूल
बता दें विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान सदस्य के द्वारा इससे जुड़े पूछे गए पूरक प्रश्नों का सहकारिता राज्यमंत्री ने जवाब देते बताया गया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत आरंभ से किसान की ओर से दिए गए घोषणा पत्र के आधार योजना का लाभ राशि दिया जाता था। जिसके बाद योजना में भूमि की जानकारी की रिपोर्ट अपलोड करने के लिए अनिवार्य की गई थी। योजना में अपात्र व्यक्तियों से सम्मान निधि की राशि वसूलने को लेकर केंद्र सरकार को ओर से निर्देश दिया गया है।
उनके कहे मुताबिक साल 2019 से लेकर साल 2023 तक पाली जिला में योजना में अपात्र लोगों को दिया गया लाभ के प्रकरण संज्ञान में आने के पश्चात पाली जिला कलेक्टर के निर्देश पर तहसीलदार देसूरी, मारवाड़ जंक्शन व रानी में FIR दर्ज कराया गया है।
हजारों की संख्या में अपात्र व्यक्ति पंजीकृत
राजस्थान सहकारिता राज्य मंत्री की ओर से कहना है कि मारवाड़ जंक्शन विधानसभा क्षेत्र में PM Kisan Samman Nidhi Yojana के तहत कुल 13858 अपात्र व्यक्ति का आवेदन पंजीकृत जिनको योजना में अलग अलग किस्तों के जरिए 826.66 लाख रुपए का राशि लाभ प्राप्त हुआ हैं।
उनकी ओर से इन अपात्र व्यक्तियों को मिलने वाली राशि का भुगतान वितरण सदन के पटल पर रखा गया। उनके अनुसार इन अपात्र 13858 व्यक्तियों में से 13720 व्यक्तियों के नाम शामिल हैं जो कि उन गांवों के निवासी है।
इस प्रकरण का जांच को लेकर जिला कलेक्टर, पाली को निर्देशित किया है। उनके अनुसार अपात्र किसानों को पात्र किए जाने व लाभ पहुंचाने का सम्पूर्ण प्रकरण का जांच होने के उपरान्त उत्तरदायी पाए गए कार्मिकों व अधिकारियों के विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई को अमल में लाया जाएगा।