PM-KMY में किसानों को हर महीने मिलेंगे 3 हज़ार : भारत एक कृषि प्रधान देश है । जिसमें आज भी देश की आबादी का एक बड़ा हिस्सा कृषि पर निर्भर है । खासकर ग्रामीण भारत अपनी आजीविका के लिए। कृषि और पशुपालन पर निर्भर है । इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार किसानों ( Farmer ) को लाभ पहुंचाने के लिए कई योजनाएं चला रही है ।
PM-KMY में किसानों को हर महीने मिलेंगे 3 हज़ार
केंद्र सरकार की सभी स्कीम का लाभ ज्यादातर किसान उठा रहे हैं । हालांकि, कई ऐसी योजनाएं भी हैं, जिनके बारे में किसानों को जानकारी नहीं है । ऐसी ही एक योजना है “प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना” । यह एक पेंशन योजना है । इसमें किसानों की उम्र 60 साल होने के बाद हर महीने पेंशन दी जाती है ।
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना ( PM-KMY ) की शुरुआत 12 सितंबर 2019 को हुई थी । इस योजना के 5 साल पूरे हो चुके हैं । यह योजना किसानों के बुढ़ापे में लाठी से कम नहीं है । किसानों को हर महीने 55 रुपये जमा करने होते हैं । इसके बाद हर महीने 3,000 रुपये पेंशन दी जाती है ।
जानें क्या है PM Kisan Maandhan Yjoana
गुजरात के जूनागढ़ जिला कृषि अधिकारी विक्रम सिंह चौहान का कहना है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने वाले सभी किसानों को पीएम किसान मानधन योजना का लाभ मिलता है ।
इसमें कम से कम हर महीने निवेश करके पेंशन के हकदार हो सकते हैं । जिन किसानों के पास 2 हेक्टेयर से कम खेती है । वे किसान इस योजना में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं ।
PM-KMY में किसानों को हर महीने इतना करना होगा निवेश
आमतौर पर 18 साल से 40 साल की उम्र के किसान इस योजना में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं । वहीं, उन्हें अपनी उम्र के हिसाब से हर महीने इस योजना में पैसे जमा कराने होते हैं । 55 रुपये से लेकर 200 रुपये तक जमा कराए जा सकते हैं । इसमें 60 साल की उम्र पूरी होने के बाद हर महीने 3000 रुपये पेंशन मिलती है ।
इस निवेश योजना में सरकार जमाकर्ताओं को मासिक राशि के बराबर रकम जमा कराती है । अगर लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है तो उसकी पत्नी इस योजना में अंशदान करके पेंशन का लाभ उठा सकती है । अगर लाभार्थी की पत्नी इस योजना को जारी नहीं रखना चाहती है तो उसे ब्याज सहित पैसे वापस कर दिए जाएंगे ।
Required Documents
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- बैंक खाता पासबुक
- पत्राचार पता
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
PM Kisan maandhan Yojana Registration
इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट maandhan.in पर जाना होगा । वहां जाकर सेल्फ एनरोलमेंट पर क्लिक करें । अपने मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी के जरिए रजिस्टर करें । इसके बाद किसान ( Farmer ) ऑनलाइन फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरें और फॉर्म सबमिट कर दें ।