पूनम पांडे की मोत की खबर से फिल्म इंडस्ट्री के साथ साथ उनके फेंस भी दुखी है।पूनम का 32 की उम्र में सर्वाइकल कैंसर के कारण से हुआ निधन।उनके मैनेजर ने तो कन्फर्म कर दिया लेकिन फैशन और फिल्म क्रिटिक उम्र संधू ने अपने ट्वीट से सबको हैरान कर दिया है।उमेर का कहना है की पूनम जिन्दा है और वह अपनी मोत की खबर को एन्जॉय कर रही है।उमेर ने अपने ट्वीट में दावा किया है की उन्होंने पूनम की कजिन से बात की है और यह पूनम का पब्लिसिटी स्टंट है।
उमेर संधू ने अपने ट्वीट में लिखा ,’अभी अभी पूनम पांडे की कजिन से बात की .वह जिंदा है और अपनी मोत की खबरों को एन्जॉय कर रही है। पूनम ने पब्लिसिटी स्टंट किया।’उमेर संघु के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी है .लोग कन्फ्यूज हो गए है। लोग कमेंट कर पूछ रहे है क्या यह सच है ?? एक यूजर ने लिखा बहुत हु घटिया स्टंट है।
यूजर्स ने मांगे पूनम के जिंदा रहने के पूर्फ
एक यूजर ने उमेर से सवाल किया की वह कन्फर्म है ?? यूजर ने लिखा ‘क्या आप सुनिक्षित करते है ?? हमे पूर्फ चाहिए .’एक और यूजर ने लिखा ,’इससे उन्हें या हासिल होगा ?? अगर उनकी मोत नहीं हुई है ,तो उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए .’लोग अभी भी कन्फ्यूज है .पूनम पांडे से जुड़ा कोई भी अपडेट अभी तक सामने नहीं आया है।

पूनम पांडे का पोस्ट
2 फरवरी की सुबह पूनम पांडे के ऑफिशियल इंस्ट्राग्राम अकाउंट से एक पोस्ट के जरिये उनकी मोत की खबर का खुलासा हुआ।इस पोस्ट में लिखा था ,’आज की सुबह हमारे लिए कठिन है।आपको यह बताते हुए बहुत दुःख हो रहा है की हमने सर्वाइकल कैंसर के कारण अपनी प्यारी पूनम को खो दिया है। उनके साथ सम्पर्क में जो भी रहा उसे प्यार और खुशी मिली। इस दुःख की इस घड़ी में हम प्राइवेसी का अनुरोध करते है।