Post Office की लखपति योजना – सिर्फ 95 रुपये के निवेश पर मिलेंगे 14 लाख : अगर आप भी छोटी कमाई के जरिए बड़ी रकम बनाना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) आपको खास मौका दे रहा है ! इस स्कीम में रोजाना 95 रुपये निवेश करके आप 14 लाख रुपये कमा सकते हैं ! पोस्ट ऑफिस ग्राहकों के लिए कई तरह की स्कीम लेकर आता है, जिसमें आप कम समय में बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं !
Post Office की लखपति योजना – सिर्फ 95 रुपये के निवेश पर मिलेंगे 14 लाख
इस स्कीम का नाम है पोस्ट ऑफिस स्कीम ग्राम सुमंगल ग्रामीण डाक जीवन बीमा ( Gram Sumangal Rural Postal Life Insurance ) ! यह पॉलिसी उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद है जिन्हें समय-समय पर पैसों की जरूरत पड़ती है ! तो आइए जानते हैं इस स्कीम के बारे में…..
यह पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की एक एंडोमेंट प्लान है, जिसमें आपको मैच्योरिटी पर एकमुश्त पैसे के साथ-साथ पैसे वापस भी दिए जाते हैं !Gram Sumangal Rural Postal Life Insurance की शुरुआत भारत सरकार ने 1995 में की थी ! ग्राम सुमंगल योजना भी इसी के अंतर्गत आती है !
Post Office की लखपति योजना
इसके तहत पांच और बीमा योजनाएं पेश की गई हैं ! आपको बता दें कि Gram Sumangal Rural Postal Life Insurance 15 और 20 साल के लिए है ! इसमें मैच्योरिटी से पहले तीन बार मनी बैक मिलता है ! ग्राम सुमंगल योजना में अधिकतम 10 लाख रुपये की राशि मिलती है !
अगर कोई व्यक्ति पॉलिसी की मैच्योरिटी के बाद भी जीवित है तो उसे मनी बैक का लाभ भी मिलता है ! किसी व्यक्ति की मृत्यु होने पर पॉलिसीधारकों को बीमा राशि के साथ-साथ बोनस राशि भी दी जाती है.
India Post – किसको मिलता है इसका लाभ?
- इस योजना का लाभ कोई भी भारतीय नागरिक उठा सकता है !
- इस पॉलिसी के लिए न्यूनतम आयु सीमा 19 साल है ! वहीं, 45 साल तक का कोई भी व्यक्ति पॉलिसी खरीद सकता है !
- पॉलिसी 15 साल या 20 साल के लिए ली जा सकती है !
- आपको बता दें कि 20 साल के लिए पॉलिसी लेने की अधिकतम आयु सीमा 40 साल तय की गई है !
- इसमें अधिकतम 20 लाख रुपये तक का बीमा मिलता है !
Gram Sumangal Rural Postal Life Insurance
मान लीजिए कोई 25 साल का व्यक्ति 7 साल के बीमा राशि वाली पॉलिसी खरीदता है ! तो इसका सालाना प्रीमियम 32,735 रुपये होगा ! छमाही प्रीमियम 16,715 रुपये और तिमाही प्रीमियम 8449 रुपये होगा ! इस तरह एक व्यक्ति को हर महीने 2853 रुपये देने होंगे !
यानी हर दिन करीब 95 रुपये प्रीमियम के तौर पर देने होंगे ! यह पॉलिसी 20 साल के लिए होगी ! आपको 8वें, 12वें और 16वें साल में 20-20 फीसदी की दर से 1.4-1.4 लाख रुपये मनी बैक के तौर पर दिए जाते हैं ! जैसे ही 20 साल पूरे हो जाते हैं !
India Post Scheme
बोनस की बात करें तो इस Gram Sumangal Rural Postal Life Insurance में आपको हर साल 48 रुपये प्रति हजार का बोनस मिलता है ! 7 लाख रुपये सम एश्योर्ड का बोनस एक साल में 33,600 रुपये होता है ! 20 साल के लिए यह रकम 6.72 लाख रुपये हो जाती है ! 20वें साल में आपको बाकी बचे 2.8 लाख रुपये भी मिल जाएंगे ! अब अगर पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) में आप सारा पैसा जोड़ दें तो 20 साल में आपको कुल 19.72 लाख रुपये मिलेंगे !