वर्तमान समय में हर कोई अपनी कमाई में पैसे को निवेश करना चाहता है ! और निवेश पर शानदार रिटर्न प्राप्त करना चाहता है ! ऐसे में अगर आप भी निवेश करने के लिए एक सही स्कीम की तलाश कर रहे हैं ! तो आज हम आपको बताने वाले हैं पोस्ट ऑफिस की एफडी स्कीम के बारे में !
जहां से आप गारंटीड रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं ! अगर आप पोस्ट ऑफिस की तरफ से चलाई जा रहीं एफडी स्कीम में निवेश करते हैं ! तो आपको टैक्स का भी लाभ मिलता है ! और शानदार रिटर्न भी मिलता हैं ! जिसे आप लाभ प्राप्त कर सकते हैं !
इसके बारे में हम सब कुछ डिटेल में बताने वाले हैं ! तो चलिए जानतें हैं कि पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपाजिट स्कीम 1 लाख, 2 लाख और 3 लाख रूपए निवेश करने पर कितना रिटर्न मिलता हैं ! आइये जानतें हैं विस्तार से जानकारी….
Post Office Fixed Deposit – 1 लाख, 2 लाख और 3 लाख निवेश पर रिटर्न
अगर आप पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपाजिट स्कीम में निवेश करते हैं ! तो अभी के समय में आपको एफडी स्कीम में 7.5% तक की ब्याज दर प्रदान की जा रही है ! उस हिसाब से अगर हम कैलकुलेशन करें तो अगर आप 5 साल के लिए ₹3,00,000 जमा करते हैं ! और 7.5% तक की ब्याज दर आपको मिलती है !
तो उस हिसाब से आपके निवेश राशि पर आपको ब्याज के तौर पर 1 लाख 34 हजार 984 रुपए मिलेंगे ! यानि की आपको मचुरिटी के बाद इतने ₹4,34,984 रूपये मिलेंगे ! इसी प्रकार से अगर आप पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपाजिट स्कीम में ₹2,00,000 का निवेश करते हैं ! तो आपको ब्याज के तौर पर 89,990 रुपए मिलेंगे !
और 5 साल की अवधी पूरी होने के बाद आपको कुल 2,89,990 इतने रूपये मिलेंगे ! अगर आप ₹1,00,000 का निवेश करते हैं ! तो आपको पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपाजिट स्कीम के माध्यम से ब्याज के तौर पर 44,995 मिलेंगे ! और इसी के साथ आपको 5 साल बाद 1,44,995 रूपये मिलेंगे !
India Post Time Deposit – कैसे खुलेगा खाता
पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपाजिट स्कीम में खाता खोलने के लिए आपको अपने नजदीकी डाकघर में जाना है ! या फिर आप बैंक में भी जा सकते हैं ! वहां पर भी आप खाता खुलवा सकते हैं वहां पर आपको फिक्स डिपाजिट से संबंधित आवेदन फॉर्म भर देना है ! और बैंक में जमा कर देना है जिसके बाद आपका खाता खुल जाएगा !