वर्तमान समय में लोगों के पास निवेश के कई ऑप्शन उपलब्ध हैं ! आप चाहें तो अपनी जरूरत और सामर्थ्य के हिसाब से किसी भी स्कीम में निवेश कर सकते हैं ! आपके पास निवेश के लिए म्यूचुअल फंड, स्टॉक मार्केट, बैंक एफडी के अलावा एससीएसएस, पीपीएफ, केवीपी, एसएसवाई, एनएससी जैसे तमाम ऑप्शन उपलब्ध हैं !
लेकिन यहां हम आपको एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं ! जहां आपका पैसा 100 प्रतिशत गारंटी के साथ डबल हो जाएगा ! इतना ही नहीं, इस स्कीम में आपको 0 प्रतिशत रिस्क और 100 प्रतिशत सुरक्षा मिलेगी !
क्योंकि ये केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक स्कीम है ! जी हां, हम बात कर रहे हैं पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र स्कीम की ! तो आइयें आप सभी को पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र स्कीम के बारें अधिक जानकारी विस्तार से बतातें हैं !
Post Office KVP Scheme – कितने समय में डबल होगा पैसा
पोस्ट ऑफिस किसान विकास पत्र स्कीम पर फिलहाल 7.5 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है ! आप इस पोस्ट ऑफिस किसान विकास पत्र स्कीम में जितना भी पैसा लगाएंगे ! आपका वो पैसा मैच्यॉरिटी पर सीधे डबल हो जाएगा ! अब आप चाहे तो इसमें 1 लाख रुपये लगाएं या 1 करोड़ रुपये !
115 महीने बाद आपका पैसा पूरी गारंटी और सुरक्षा के साथ डबल हो जाएगा ! पोस्ट ऑफिस किसान विकास पत्र स्कीम में 115 महीने यानी 9 साल और 7 महीने में मैच्यॉर होती है ! और मैच्यॉरिटी पर आपको डबल पैसा मिलता है !
Kisan Vikas Patra – केवीपी खाते में मैक्सिमम कितने रुपये जमा कर सकते हैं
पोस्ट ऑफिस किसान विकास पत्र स्कीम में आप मिनिमम 1,000 रुपये निवेश कर सकते हैं ! जबकि मैक्सिमम निवेश की कोई लिमिट नहीं है ! यानी आप इस पोस्ट ऑफिस किसान विकास पत्र स्कीम में जितना मर्जी उतना पैसा लगा सकते हैं !
बताते चलें कि केंद्र सरकार इस पोस्ट ऑफिस किसान विकास पत्र स्कीम के मैच्यॉरिटी पीरियड में जरूरत के हिसाब से बदलाव करती रहती है ! लेकिन अभी इस पोस्ट ऑफिस किसान विकास पत्र स्कीम का मैच्यॉरिटी पीरियड 115 महीनों का है !
अगर आपको कभी पैसों की जरूरत पड़ती है ! तो खाता खुलने की तारीख से 2 साल और 6 महीने के बाद केवीपी खाते को प्रीमैच्यॉर क्लोज कराया जा सकता है ! पोस्ट ऑफिस में केवीपी खाता खुलवाने के लिए आपको पहले बचत खाता खुलवाना पड़ेगा !