Post office scheme : पोस्ट ऑफिस समय-समय पर अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए नई नई स्कीमें लोगो के सामने पेश करता रहता है। अगर आप भी पोस्ट ऑफिस किसकी में निवेश कर पैसा कमाना चाहते हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसी खास स्कीम के बारे में जिसमें काफी शानदार ब्याज मिल रहा है। सबसे खास बात तो यह है कि इस स्कीम में आप 5 साल अपना पैसा निवेश कर खूब ज्यादा रिटर्न पा सकते हैं।
आने वाले समय की फिक्र करते हुए हर कोई अपने पैसे को कहीं ना कहीं निवेश करने की प्लानिंग करता रहता है। अगर आप भी अपने पैसे को निवेश कर काफी ज्यादा रिटर्न पाना चाहते हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं पोस्ट ऑफिस की उस स्कीम (Post office scheme) के बारे में जिसमें निवेश करना आपके लिए रहेगा एक फायदे का सौदा।
Post office scheme
पोस्ट ऑफिस की इस योजना का नाम वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) है। ये खासतौर से बुजुर्गों के लिए बनाई गई है। इसमें न केवल आपको बैंक FD से ज्यादा ब्याज मिलता है, बल्कि आपका पैसा भी 100% सुरक्षित रहता है। आइये आपको बताते हैं कि वरिष्ठ नागरिक इस योजना से 5 साल में सिर्फ ब्याज से 12,30,000 रुपये की बड़ी रकम कैसे कमा सकते हैं।
Senior Citizen Savings Scheme क्या है?
SCSS (Senior Citizen Savings Scheme) को भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया है। ये एक छोटी बचत योजना है, जिसे खासतौर से 60 साल से अधिक उम्र के नागरिकों के लिए डिजाइन किया गया है। यह एक जमा योजना है जिसमें आप 5 साल के लिए एकमुश्त राशि जमा करते हैं और सरकार आपको हर तीन महीने में इस पर गारंटीकृत ब्याज देती है।
इतनी है ब्याज दर
अभी वर्तमान में इस स्कीम में 8.2% प्रति वर्ष का शानदार ब्याज मिल रहा है। ये तमाम बैंकों की FD से कहीं ज्यादा है।
न्यूनतम और अधिकतम कितना पैसा जमा कर सकते हैं ?
आप इस स्कीम में 1000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं और अधिकतम 30,00,000 रुपये तक इंवेस्ट कर सकते हैं।
किस तरह पाएं 12.30 लाख रुपये का ब्याज ?
इस योजना का सबसे बड़ा आकर्षण इसका हाई ब्याज रिटर्न है। आइए इसे एक आसान तरीके से समझते हैं।
अगर कोई सीनिय सिटिजन इस योजना में अधिकतम सीमा यानी 30,00,000 रुपये का निवेश करता है, तो ब्याज दर 8.2% प्रति वर्ष के हिसाब से वार्षिक ब्याज 2,46,000 रुपये आएगा। यानी 30,00,000 का 8.2% = 2,46,000।
5 साल में ये 12,30,000 (2,46,000 x 5 = 12,30,000) हो जाएगा। बता दें कि पोस्ट ऑफिस के इस स्कीम (post office scheme) में हर तीन महीने में ब्याज का भुगतान होता है। यानी हर तीन महीने में 61,500 रुपये की राशि आपके खाते में जमा की जाएगी, जो 5 साल में 12,30,000 रुपये हो जाएगी।
इस तरह मैच्योरिटी पर आपको 5 साल के बाद 42,30,000 रुपये (30 लाख प्लस कुल ब्याज 12.30 लाख रुपये) मिलेंगे।
कौन-कौन कर सकता है इस योजना में निवेश.?
कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 60 साल या उससे अधिक हो, इसमें निवेश कर सकता है। वहीं, स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) लेने वाले सिविल क्षेत्र के सरकारी कर्मचारियों और रक्षा सेवा से सेवानिवृत्त होने वालों को कुछ शर्तों के साथ आयु सीमा में छूट दी जाती है।
टैक्स छूट को लेकर ये है नियम…
SCSS में निवेश करने पर आयकर अधिनियम की धारा (Section of Income Tax Act) 80C के तहत 1।5 लाख रुपये तक की कर छूट का लाभ मिलता है। ध्यान रहे कि इस योजना से प्राप्त ब्याज कर योग्य है। अगर किसी वित्तीय वर्ष में ब्याज राशि 1,00,000 रुपये से अधिक है, तो TDS काटा जाता है।