Post Office की करोड़पति स्कीम – 4,500 के निवेश पर एकमुश्त मिलेगा 14,64,555 रुपए : पोस्ट ऑफिस में ऐसी कई प्रकार की स्मॉल सेविंग स्कीम चलाई जा रही है ! जिनमे निवेश करने पर कुछ ही समय में करोड़पति बन सकते हैं ! अगर आप भी अपने पैसों को पोस्ट ऑफिस के अलावा किसी और स्कीम निवेश करते हैं ! तो आपको सबसे अधिक ब्याज पोस्ट ऑफिस के स्मॉल सेविंग स्कीम में मिलता है !
और पोस्ट ऑफिस में निवेश किए गए पैसे पर 100% रिटर्न की गारंटी होती है ! आज के इस आर्टिकल में हम पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी स्मॉल सेविंग स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं ! जिसमें आप निवेश करके लाखों रुपए का फंड प्राप्त कर सकते हैं !
पोस्ट ऑफिस पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम एक प्रकार की स्मॉल सेविंग स्कीम है ! और इस स्कीम में कोई भी व्यक्ति खाता खुलवाकर निवेश करना शुरू कर सकता है ! अगर आप भी पोस्ट ऑफिस पीपीएफ स्कीम में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं ! तो चलिए जानते हैं स्कीम के बारे में और अधिक जानकारी…
Public Provident Fund Scheme – ब्याज दर
पोस्ट ऑफिस पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम एक प्रकार की स्मॉल सेविंग स्कीम है ! जिसमें 7.1% सालाना ब्याज दिया जा रहा है पोस्ट ऑफिस पीपीएफ स्कीम की मैच्योरिटी अवधि 15 साल की होती है ! मतलब की आपको स्कीम में 15 साल के लिए पैसा निवेश करना होता है ! अगर आप चाहे तो पोस्ट ऑफिस पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम में अपने खाते को पांच-पांच साल के लिए दो बार आगे बढ़ा सकते हैं ! जिससे कि आपको और अधिक फंड प्राप्त होता है !
Post Office PPF – कितना निवेश कर सकते हैं, Post Office की करोड़पति स्कीम
पोस्ट ऑफिस पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम में अगर कोई व्यक्ति खाता खुलवाकर निवेश करना चाहता है ! तो उसे कम से कम ₹500 और अधिकतम डेढ़ लाख रुपए का 1 साल में निवेश कर सकते हैं ! पोस्ट ऑफिस पीपीएफ स्कीम में निवेश किए गए पैसे पर इनकम टैक्स की धारा 80c के तहत टैक्स में छठ का लाभ मिलता है ! इसके अलावा आप पोस्ट ऑफिस पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम में सिंगल और जॉइंट अकाउंट दोनों प्रकार के खाते खुलवा सकते हैं !
Public Provident Fund – एकमुश्त मिलेगा 14,64,555 रुपए
पोस्ट ऑफिस पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम में अगर कोई व्यक्ति खाता खुलवाता है ! और हर महीने 4500 रुपए का निवेश 15 साल के लिए करता है ! तो वह 1 साल में पोस्ट ऑफिस पीपीएफ स्कीम में ₹54000 का निवेश करता है ! और 15 साल में 810000 का निवेश करता है !
पोस्ट ऑफिस पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम में इस निवेश किए गए पैसे पर 7.01% सालाना ब्याज मिलता है ! इस ब्याज दर के हिसाब से निवेश किए गए पैसे पर 6,54,555 रुपए का ब्याज मिलता है ! और पोस्ट ऑफिस पीपीएफ स्कीम की मैच्योरिटी पर एकमुश्त 14,64,555 रुपए मिलते हैं !