जिस तरीके से बैंको में आप पैसे जमा करने के लिए सेविंग खाते खुलवाते है ! उसमे लेनदेन करते है ! उसी प्रकार से पोस्ट ऑफिस में भी आप सेविंग अकॉउंट खुलवा सकते है ! और इसमें लेनदेन भी कर सकते है ! बाकायदा इसमें आपको ATM की सुविधा भी मिलती है !
बैंक में जिस प्रकार सेविंग खाते खुलते है वैसे ही आप पोस्ट ऑफिस में भी सेविंग अकॉउंट खुलवा सकते है ! इसमें हर महीने आप पैसा जमा कर सकते है ! पोस्ट ऑफिस सालाना 4 फीसदी का ब्याज जमा राशि पर खाताधारकों को देता है ! तो चलिए जानतें हैं कि पोस्ट ऑफिस में 1000 हर महीने जमा करनें पर कितना ब्याज मिलता हैं ! आइये जानें विस्तार से….
India Post Saving Account – 500 रु में खुलेगा खाता
जिस तरह से बैंको में 1,000 रु से निचे अकॉउंट खोलना मुश्किल होता है ! वैसे ही आपको पोस्ट ऑफिस में सेविंग खाता खोलने के लिए कम से कम 500 रु जमा करना होता है ! 500 रु में आपका अकॉउंट शुरू हो जाता है ! आपको पासबुक बनाकर दी जाती है ! साथ में अन्य सुविधा दी जाती है !
पोस्ट ऑफिस में देश का कोई भी व्यक्ति सेविंग अकॉउंट खुलवा सकता है ! और नाबालिग का खाता भी आप अभिभावक के दस्तावेज के साथ खुलवा सकते है ! इसके साथ ही एक व्यक्ति केवल एक अकॉउंट खुलवा सकता है ! पोस्ट ऑफिस सेविंग खाते भी पूरी तरह से बैंको के सेविंग खातों की तरह से ही काम करते है !
Post Office Saving Account
हालाँकि लेनदेन एवं इंटरबैंकिंग सुविधा, UPI जैसी सुविधा पोस्ट ऑफिस एवं बैंक में अलग होती है ! बैंकिंग सिस्टम प्रणाली अलग होती है ! लेकिन सेविंग अकॉउंट के मामले में पोस्ट ऑफिस एवं बैंकिंग में खास अंतर् नहीं है ! वही लेनदेन की सुविधा, एटीएम कार्ड की सुविधा, निकासी एवं जमा की सुविधा लगभग समान ही होती है !
ब्याज भी लगभग तय होता है ! इसमें बदलाव काफी कम देखने को मिलता है ! आप देश के किसी भी पोस्ट ऑफिस में सेविंग खाता खुलवा सकते है ! इसके लिए आपके पास आधार कार्ड का होना जरुरी है ! इसके साथ बैंको की तरह पोस्ट ऑफिस खाते को भी स्थानांतरित किया जा सकता है !
India Post Saving Account – कितनी रकम जमा की जा सकती है।
बैंक की तरफ ही पोस्ट ऑफिस सेविंग खाता भी बचत के लिए ही है ! इसमें आप जितना मर्जी पैसा जमा कर सकते है ! लेकिन 50 हजार से अधिक जमा करने पर आपको पैन कार्ड देना होगा ! क्योकि आयकर अधिनियम के मुताबिक अधिक राशि जमा या निकासी के लिए पैन कार्ड जरुरी है ! और सेविंग खाते में आप अपनी बचत जितनी चाहे जमा कर सकते है !
Post Office Saving Account – 1000 रु प्रतिमाह के जमा पर 1 साल में कितना ब्याज मिलेगा
पोस्ट ऑफिस में सेविंग खाता बैंक सेविंग खाते की तरह ही काम करता है ! इसमें 4 फीसदी का ब्याज सालाना आधार पर मिलता है ! यदि आप हर महीने 1000 रु जमा करते है ! तो आपका पुरे साल में जमा 12 हजार रु का होता है ! और यदि 4 फीसदी के हिसाब से देखे तो इस पर आपको सालाना 480 रु के लगभग ब्याज मिलेगा ! यानि की आपको 12480 रु की आंशिक राशि मिल सकती है !