यदि आपके पास एक लाख रुपये हैं और आप चाहते हैं कि ऐसी जगह निवेश करें ! जहां रिस्क कम तो पोस्ट ऑफिस सबसे बेहतर विकल्प है ! पोस्ट ऑफिस में टर्म डिपाजिट और नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में निवेश किया जा सकता है !
पोस्ट ऑफिस की टीडी को ही पोस्ट ऑफिस की एफडी के नाम से भी जाना जाता है ! जिसमें एक साल से लेकर पांच साल तक निवेश किया जा सकता है ! वहीं नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में पांच साल तक निवेश किया जा सकता है !
तो चलिए जानते हैं की पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम और पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम दोनों में से कहां पर निवेश करने पर आपको अधिक मुनाफा प्राप्त होगा ! आईए जानते हैं इस बारे में विस्तार से और अधिक जानकारी….
India Post – कौन सी स्कीम में कितना ब्याज
यदि आप पांच साल के लिए निवेश करना चाहते हैं ! तो आपके पास एफडी और एनएससी दोनों विकल्प है ! यदि आप एफडी में निवेश करते हैं ! तो उस पर 7.5 प्रतिशत की दर से ब्याज मिल रहा है ! इसके अलावा नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट पर निवेश करने पर 7.7 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाएगा !
Post Office – कौन सी स्कीम हैं बेहतर, Post Office FD और NSC में से कहां करें निवेश
जब भी किसी स्कीम में निवेश करते हैं तो सबसे पहले उसका ब्याज दर देखा जाता है ! केवल ज्यादा ब्याज दर को देखकर ही निवेश नहीं करें ! बल्कि उसकी गणना को देखकर निवेश के विकल्प का चुनाव करें ! इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि ब्याज की गणना कंपाउंडिंग इंटरेस्ट पर होती है या साधारण ब्याज पर !
Post Office Time Deposit – पोस्ट ऑफिस एफडी में निवेश की गणना
पोस्ट ऑफिस के टाइम डिपॉजिट में कंपाउंडिंग इंटरेस्ट का लाभ मिलता है ! जिसकी सालाना आधार पर 7.5 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाता है ! इसकी गणना तिमाही आधार पर की जाती है ! इसलिए ब्याज को 4 हिस्सों में बांटा जाता है !
मान लेते हैं आप एक लाख रुपये का निवेश किया जाता है ! तो इसमें तिमाही आधार पर 1,875 रुपये ब्याज मिलेगा ! पांच साल में ब्याज के साथ मैच्योरिटी पर 1,44,995 रुपये बन जाएगी !
National Savings Certificate – एनएससी में कैसे होगी गणना
निवेशक यदि पांच साल के लिए निवेश करते हैं ! तो उस पर 7.7 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाएगा ! जो पोस्ट ऑफिस की एफडी से ज्यादा है ! इसमें ब्याज की गणना वार्षिक आधार पर की जाती है ! इसलिए इसका मुनाफ़ा कम हो जाता है !
एक लाख रुपये यदि नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में निवेश करते हैं ! तो 7.7 प्रतिशत सालाना ब्याज के अनुसार 7,700 रुपये एक साल में ब्याज मिलेगा ! दूसरे साल में कुल 1,07,700 रुपये पर ब्याज लगेगा ! पांच साल में केवल पांच बार ही ब्याज का लाभ मिलेगा ! ऐसे में मैच्योरिटी पर 1,44,903 रुपये मिलेंगे !