डाकघर आज के समय में केवल चिट्ठी पत्री पहुंचाने का काम ही नहीं करता हैं ! बल्कि निवेश करने पर ग्राहकों को काफी मोटा पैसा कमाई करने का मौका भी दे रहा है ! पोस्ट ऑफिस की तरफ से अपनी कई बचत योजनाओं में ग्राहकों को अधिक ब्याज दर के साथ में लाभ भी देता है !
डाकघर की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम भी इन्ही बचत योजनाओं में से एक योजना है ! जिसमे अगर आप एक बार अपने पैसे को निवेश कर देते है ! तो फिर आपको आने वाले समय में काफी अधिक फायदा मिलता है ! डाकघर की एफडी स्कीम में कोई भी निवेश करके ब्याज से होने वाली कमाई का लाभ ले सकता है !
तो चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते है की कैसे आप डाकघर की एफडी में केवल 25 हजार का निवेश करने के बाद में तगड़ा ब्याज ले सकते है ! तो आईए जानते हैं पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम के बारे में और अधिक जानकारी विस्तार से….
India Post Time Deposit – स्कीम की ब्याज दर
पोस्ट ऑफिस की एफडी स्कीम में आपको निवेश की अवधी के आधार पर ब्याज दर का लाभ प्रदान किया जाता है ! डाकघर की एफडी स्कीम में आपको एक साल से लेकर के 5 साल तक की अवधी के लिए अलग अलग ब्याज दर का लाभ दिया जाता है ! अगर आप एक साल के लिए ही अपने पैसे को निवेश करना चाहते है !
तो वो भी आप इस स्कीम में कर सकते है ! और इसके अलावा 5 साल के लिए भी निवेश करने का ऑप्शन आपको मिलता है ! डाकघर की इस योजना में आप एक साल के निवेश पर 6.9 फीसदी की दर से ब्याज ले सकते है ! 2 साल के लिए निवेश करने पर आपको 7 फीसदी ब्याज मिल जाता है !
इसके अलावा 3 साल के लिए अगर आप अपने पैसे को इस स्कीम में निवेश कर देते है ! तो आपको फिर डाकघर की और से 7.1 ब्याज का लाभ दिया जाता है ! इसमें 5 साल में आपको सबसे अधिक ब्याज मिलता है ! इसलिए निवेश के लिए इस अवधी को सबसे बेहतरीन माना जाता है ! 5 साल के निवेश पर आपको 7.5 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ मिलता है !
Post Office Fixed Deposit – कौन कौन कर सकता है एफडी में निवेश
देखिये एफडी स्कीम चाहे बैंक की हो या फिर डाकघर की इसमें सभी लोगों को निवेश करने का सामान अधिकार है ! आप अगर भारत के रहने वाले है और स्थाई नागरिक की श्रेणी में आते है ! तथा आपकी आयु 18 वर्ष या फिर इससे अधिक है ! तो आप इस स्कीम में निवेश कर सकते है ! निवेश के लिए इसके अलावा और कोई भी खास नियम नहीं लागु किये गए है !
India Post Time Deposit – निवेश की सीमा
डाकघर की एफडी स्कीम में निवेश करने के लिए निवेश की सिमा को तो निर्धारित किया हुआ है ! आप इस स्कीम में कम से कम 500 रूपए का निवेश कर सकते है ! इसके अलावा आप इस स्कीम में अधिकतम कितने भी रूपए निवेश कर सकते है ! इसका मतलब अधिकतम निवेश के लिए किसी भी प्रकार की सिमा का निर्धारण नहीं किया गया है !
Post Office Fixed Deposit – निवेश कैसे करेंगे
अब बात आती है की इस स्कीम में निवेश कैसे किया जाता है ! देखिये आपको डाकघर में जाना है और एक सिंपल सा फार्म भरकर अपने निवेश के लिए एफडी स्कीम में अपना खाता खुलवाना है ! इसके बाद में आपको जो भी पैसा इस स्कीम में निवेश करना है उसको निवेश कर सकते है !
India Post Time Deposit – Post Office FD स्कीम में 25 हजार का निवेश करने पर कितना मिलेगा रिटर्न
आप अगर डाकघर की एफडी स्कीम में अपने 2500 रूपए का निवेश करना चाहते है ! तो आपको डाकघर की तरफ से काफी अच्छा ब्याज दिया जाता है ! जैसा की हमने ऊपर बताया था की आपको 5 साल की अवधी के लिए निवेश करना है ! क्योंकि इसमें अधिक ब्याज मिलता है ! इसलिए जब आप अपने 2500 रूपए को 5 साल के लिए निवेश करते है ! तो 5 साल पुरे होने के बाद में आपको डाकघर की तरफ से ₹35,196 का रिटर्न लाभ दिया जाता है !