Post Office Gram Surksha Yojana: दरअसल, ग्राम सुरक्षा योजना पोस्ट ऑफिस द्वारा चलाई जा रही स्मॉल सेविंग स्कीम हैं। इसमें हर महीने पैसे जमा करने होते हैं। यदि आप हर महीने मात्र 1 हजार 500 रुपए की बचत करते हैं, तो आपको मैच्योरिटी (Maturity) पर लाखों में पैसे मिलते हैं।
वैसे आप ग्राम सुरक्षा योजना (Gram Surksha Yojana) में हर दिन 50 रुपए की बचत करके इसमें निवेश (Investment) कर सकते हैं। हालांकि, इस योजना (Scheme) में न्यूनतम 19 और अधिकतम 59 साल के बीच का कोई भी व्यक्ति अपने पैसे निवेश (Money Investment) कर सकता हैं।
जो लोग पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुरक्षा स्कीम (Post Office Gram Surksha Yojana) में निवेश करेंगे, तो उनको 80 साल की आयु होने पर लाखों में रकम मिलेगी ही और साथ में बोनस भी मिलेगा। अगर आपको भी इस स्कीम में निवेश करना हैं, तो आप आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।
पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना
भारतीय डाक द्वारा चलाई जा रही ग्राम सुरक्षा योजना (Gram Surksha Scheme) के अंतर्गत 19 से 59 साल तक का कोई भी व्यक्ति अपने पैसे जमा कर सकता हैं। इसके बाद मैच्योरिटी पर उन्हें तगड़ा ब्याज मिलता हैं।
वैसे इस स्कीम में आप 1 हजार रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक का निवेश कर सकते हैं। यदि किसी कारण बीमा धारक की मृत्यु हो जाती हैं, तो ऐसे में निवेश की गई सभी राशि नॉमिनी (Nominee) को वापस दी जाती हैं।
ये हैं इस योजना के मुख्य तथ्य
ग्राम सुरक्षा योजना में निवेशक मासिक, तिमाही, छमाही या फिर वार्षिक में किस्त का भुगतान कर सकते हैं। इसमें आप अधिकतम 10 लाख रुपए तक की राशि निवेश कर सकते हैं। अगर कोई निवेशक 19 साल की आयु में 10 लाख रुपए निवेश करता हैं।
तो उन्हें 55 साल की आयु तक मासिक 1515 रुपए का भुगतान (Payment) करना होता हैं। अगर वहीं 58 आयु तक की उम्र का व्यक्ति निवेश करता हैं, तो उन्हें हर महीने 1 हजार 411 रुपए के प्रीमियम (Primium) का भुगतान करना होता हैं।
80 साल पूरे होने के बाद निवेशक को पूरे पैसे दिए जाते हैं। इस योजना के तहत बीमा धारक को 33 लाख 40 हजार रुपए तक की धनराशि दी जाती हैं। अगर ऐसे में निवेशक की मृत्यु होती हैं, तो उसके पैसे 34 लाख 40 हजार रुपए नॉमिनी प्राप्त कर सकता हैं।
अगर आप चाहे तो पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा स्कीम 2024 (Post Office Gram Surksha Scheme 2024) को आगे चलकर सरेंडर भी कर सकते हैं। किंतु यह पॉलिसी (Policy) तभी सरेंडर की जाएगी जब आपको निवेश करते हुए 3 साल पूरे हुए हैं।
क्या है स्कीम के फायदे
पोस्ट ऑफिस की स्कीम (Post Office Scheme) में सभी ग्रामीण भागों में रहने वाले और नागरिक मजदूर इस योजना का लाभ ले सकते हैं। इसमें आपको पूरी जिंदगी भर बीमा कवर मिलता हैं। इसके अलावा आप केवल 1,500 से निवेश करना शुरू कर सकते हैं।
निवेशक 55 साल, 58 साल या फिर 60 साल की उम्र में प्रीमियम भुगतान का खुद विकल्प चुन (Select) सकते हैं। निवेश करने पर आपको बोनस का फायदा भी मिलता हैं। जबकि, बीमा धारक के परिवार को नॉमिनी या फिर डेथ बेनिफिट (Benifits) मिलता हैं।
ऐसे बनाएं 1,500 रुपए के 35 लाख रुपए
उदाहरण के लिए अगर कोई निवेशक (Investor) सिर्फ 19 साल की आयु में पोस्ट ऑफिस की सुरक्षा योजना (Post Office Suraksha Yojana) में 10 लाख रुपए की पॉलिसी खरीदता हैं, तो आपको हर महीने 1 हजार 515 रुपए का भुगतान करना होगा।
मतलब की आपको हर दिन सिर्फ 50 रुपए की बचत ((Saving) करनी होगी। तो ऐसे में जब निवेशक की 55 साल पुरी हो जाती हैं, तो उन्हें 31 लाख 60 हजार तक का मुनाफा (Profit) होता हैं। वैसे आप भी कम पैसे (Money) लगाकर अधिक मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं।