Post Office KVP Scheme: आप चाहते हैं कि आपकी जमा की गई रकम सुरक्षित रहे और उसमें इजाफा भी होता रहे तो इसके लिए आपको अपना पैसा निवेश करना होगा। और ऐसे में पोस्ट ऑफिस की स्माल सेविंग स्कीम्स पर आप भरोसा कर सकते है। दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है पोस्ट ऑफिस की एक बेस्ट स्कीम (Kisan Vikas Patra) के बारे में जिसमे निवेश कर आप अपना निवेश दुगुना कर सकते है।
Post Office KVP Scheme
हम जिसकी बात कर रहे है उसका नाम किसान विकास पत्र योजना है। सुरक्षित निवेश और अच्छा रिटर्न पाने के लिए आप पोस्ट ऑफिस की KVP स्कीम आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकती है। यह एकमात्र एक ऐसी स्कीम है जिसमे निवेश करने पर आपको किसी बैंक की एफडी या आरडी से अधिक ब्याज दर दी जाएगी।
इतने महीने में दुगुना होगा आपका पैसा
सरकार ने Kisan Vikas Patra योजना की शुरुआत काफी समय पहले की थी। फिर इसे बीच में बंद कर दिया गया था, उसके बाद 2014 में फिर से निवेश के ले शुरू किया गया। किसान विकास पत्र (KVP) 9 साल और 7 महीने (115 महीने) की अवधि में एकमुश्त निवेश को दोगुना कर सकती है। इस केवीपी स्कीम में 1 जनवरी 2024 से 7.5 % चक्रवृद्धि ब्याज दिया जा रहा है। सरकार समय समय पर ब्याज दरों में बदलाव करती रहती है।
1000 रूपए से शुरू करे निवेश
पोस्ट ऑफिस KVP स्कीम में सर्टिफिकेट के रूप में निवेश करना होता है। इस सर्टिफिकेट को आप 1,000 रुपये, 5,000 रुपये, 10,000 रुपये और 50,000 रुपये के रूप में खरीद सकते है। 50,000 रुपए से ज्यादा के निवेश पर PAN कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है। अगर 10 लाख या इससे ज्यादा निवेश करते हैं तो इनकम प्रूफ भी जमा करना होगा।
3 लाख के निवेश पर मिलेगा 6 लाख का रिटर्न
अगर आप भी किसान विकास पत्र योजना में निवेश करना चाहते है तो मान लीजिये अगर अपने अपने केवीपी खाते में 3 लाख का निवेश किया है। तो तय ब्याज दर के अनुसार आपको 115 महीने की मैच्योरिटी के बाद 6 लाख रूपए दिए जाएंगे। इसके अलावा अकाउंट होल्डर की मृत्यु पर सिंगल और जॉइंट अकाउंट समय से पहले बंद करवाया जा सकता है। और पैसा जमा करने के 2 वर्ष 6 महीने बाद अकाउंट समय से पहले बंद करवाया जा सकता है।
ये नागरिक कर सकते है निवेश
पोस्ट ऑफिस किसान विकास पत्र योजना (Kisan Vikas Patra) में भारत में रहने वाला कोई भी नागरिक निवेश कर सकता है। लेकिन आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। हालांकि कोई माता पिता भी अपने नाबालिक बच्चे के लिए KVP अकाउंट खुलवा सकते है। अकाउंट खुलवाने के लिए आपको नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर संपर्क करना होगा, इसके अलावा आप भारतीय डाक की ऑफिशियल वेबसाइट indiapost.gov.से भी जानकारों ले सकते है।