Post Office PPF Calculator पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम देश में काफी प्रचलित स्कीम है। इसमें निवेश पर अच्छा खासा ब्याज मिलता है। हालांकि, यह स्कीम उन लोगों के लिए है जो लंबी अवधि के लिए निवेश करते हैं। इस स्कीम की मैच्योरिटी अवधि 15 साल है। इसके साथ ही पीपीएफ स्कीम ( Public Provident Fund Scheme ) में ब्याज दर फिलहाल 7.1 फीसदी सालाना है। जो कि चक्रवृद्धि ब्याज है।
Post Office PPF Calculator
देश के किसी भी पोस्ट ऑफिस में इस स्कीम के तहत अकाउंट खुलवाया जा सकता है। पीपीएफ स्कीम ( PPF Scheme ) में निवेश सुरक्षित माना जाता है। इस स्कीम में अधिकतम सालाना निवेश 150000 रुपये है जबकि न्यूनतम निवेश 500 रुपये है। इसके साथ ही रकम एकमुश्त या अलग-अलग किस्तों में जमा की जा सकती है। इस स्कीम में ब्याज तिमाही आधार पर मिलता है।
कौन कर सकता है निवेश
पीपीएफ स्कीम में देश का कोई भी नागरिक जिसकी आयु सीमा 18 साल से ज्यादा है, निवेश कर सकता है। हालांकि, 18 साल से कम उम्र के लोग अपने अभिभावक के दस्तावेजों के साथ अकाउंट खुलवा सकते हैं।
इस स्कीम में एक व्यक्ति सिर्फ एक ही अकाउंट खुलवा सकता है। चाहे वह बैंक में हो या पोस्ट ऑफिस में। इस योजना में आयकर छूट भी मिलती है। आयकर अधिनियम 80सी के तहत इसमें छूट मिलती है।
1100 रुपये प्रति माह जमा करने पर आपको कितना मिलेगा
अगर आप पीपीएफ योजना में हर महीने 1100 रुपये जमा करते हैं। तो आपका सालाना निवेश 13200 रुपये होता है। यानी आप हर साल 13200 रुपये जमा कर रहे हैं। और इस योजना की मैच्योरिटी 15 साल की होती है। इन 15 सालों के दौरान आपका कुल निवेश 1,98,000 रुपये होता है।
इसमें मौजूदा 7.1 फीसदी की ब्याज दर लागू है। जिसके हिसाब से देखा जाए तो कुल जमा राशि पर ब्याज करीब 1,60,002 रुपये होता है। यानी मैच्योरिटी पीरियड पर कुल 3,58,002 रुपये की रकम मिल सकती है। इसमें आपकी जमा राशि और ब्याज दोनों शामिल हैं।
1200 रुपये प्रति माह जमा करने पर कितना पैसा मिलेगा
अगर पोस्ट ऑफिस की पीपीएफ योजना में हर महीने 1200 रुपये जमा किए जाते हैं। फिर प्रति वर्ष 14400 रुपये की राशि बनती है। यानी 15 साल की परिपक्वता अवधि के दौरान 216000 रुपये की राशि बनती है।
इस पर पीपीएफ में मिलने वाली ब्याज दर के आधार पर करीब 1,74,548 रुपये का ब्याज मिलता है। इन 15 सालों के दौरान निवेशक को कुल जमा और ब्याज मिलाकर 3,90,548 रुपये की राशि मिलती है।
पीपीएफ के नियम बदल गए हैं
अक्टूबर महीने की शुरुआत के साथ ही पीपीएफ ( Public Provident Fund ) के नियम भी बदल गए हैं। अब एक व्यक्ति पीपीएफ में सिर्फ एक ही अकाउंट रख सकता है। इसके साथ ही 18 साल से कम उम्र के लोगों को पीपीएफ अकाउंट में 18 साल की उम्र पूरी होने तक बचत खाते के बराबर ही ब्याज मिलेगा।
Public Provident Fund
यानी लाभार्थी को 18 साल पूरे होने पर ही PPF में लागू ब्याज दर मिलेगी। ये नियम अक्टूबर की शुरुआत के साथ ही लागू हो गए हैं। पीपीएफ अकाउंट रखने वाले लोगों के लिए इन नियमों को जानना बेहद जरूरी है। क्योंकि निवेश अच्छे रिटर्न की उम्मीद में किया जाता है लेकिन नियमों की जानकारी न होना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है।
पीपीएफ के अलावा पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) में कई अन्य योजनाएं भी हैं जो अच्छा ब्याज देती हैं। इसमें खास तौर पर लड़कियों के लिए चलाई जाने वाली एसएसवाई योजना और बुजुर्गों के लिए एससीएसएस योजना शामिल है। पीपीएफ इनमें भी सुरक्षित निवेश की सुविधा देता है।