Post Office PPF Yojana: आजकल देखा जाये तो निवेश करने के कई साधन उपलब्ध है। यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप किस स्कीम में निवेश करना पसंद करते है। पोस्ट ऑफिस भी कई स्कीम चलाता है, उनमे से सबसे खास है पीपीएफ योजना।
Post Office PPF Yojana
पीपीएफ योजना का पूरा नाम पब्लिक प्रोविडेंट फंड है। यह एक सरकारी ग्यारंटी वाली स्कीम है, इसमें लम्बे समय के लिए पैसा निवेश करना होता है। अगर आप भी पोस्ट ऑफिस की इस योजना (Post Office PPF Yojana) में निवेश करना चाहते है तो आइये जानते है इसके बारे में डिटेल से।
पोस्ट ऑफिस PPF स्कीम
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको Post Office PPF Yojana के बारे में जानकारी देने वाले है। इस योजना में निवेश की बात करे तो आप 500 रुपए से 1.5 लाख तक सालाना जमा कर सकते है। जिस पर आपको 7.1 फीसदी ब्याज दर मिलेगी। वहीं EEE कैटेगरी की इस स्कीम में तीन तरह से ब्याज भी बचाया जा सकता है।
पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट की मैच्योरिटी 15 साल में होती है, जिसमें आप निवेश की अवधि को 5-5 साल के लिए आगे बढ़ा सकते हैं। अगर आप इस योजना में हर महीने 1000 रूपए निवेश करते है तो मैच्योरिटी तक 8 लाख का रिटर्न प्राप्त कर सकते है। आइये जानते है इस कैलकुलेशन के बारे में।
ऐसे बन सकते है लखपति
जैसे की आपको बताया गया है की आप इस योजना में 2000 रूपए से निवेश शुरू कर लखपति बन सकते है। तो इसके लिए आपको हर महीने पीपीएफ स्कीम में 2000 रूपए का निवेश करना होगा। इस तरह एक साल में आपका निवेश 24,000 हो जाएगा। और आप जानते है यह स्कीम 15 साल में मैच्योर होती है। साथ ही आपको खाते को दो बार 5-5 साल के लिए आगे बढ़ाना होगा।
फिर आपका खाता 25 साल के लिए हो जाएगा। इस तरह आप 25 साल में हर महीने 2000 रूपए जमा करते है तो आपका कुल निवेश 5,00,000 रुपए का होगा। इस पर 7.1 फीसदी ब्याज के हिसाब से केवल 8,74,402 रुपए ब्याज के मिलेंगे। इस 25 साल बाद कुल 13,74,402 रुपए मिलेंगे। इस तरह आप पोस्ट ऑफिस पब्लिक प्रोविडेंट फंड योजना में निवेश कर लखपति बन सकते है।
मिलता है लोन
पीपीएफ खाता खुलवाने के कई फायदे है। इसमें मैच्योरिटी पर मिलने वाली पूरी रकम टैक्स फ्री होती है। इसलिए लम्बे समय के निवेश के लिए PPF (Post Office PPF Yojana) को बढ़िया विकल्प माना जाता है। इसके साथ ही आपको इस खाते पर लोन की सुविधा भी दी जाती है।
PPF खाता खुलवाने के एक साल आपको लोन की सुविधा मिल सकती है। अपने जितनी राशि जमा की है उसके 25 फीसदी राशि का आपको लोन मिल सकता है। इसमें एक व्यक्ति केवल एक ही खाता खुलवा सकता है।
समय से पहले निकाल सकते है
PPF खाते में 5 साल का लॉक इन पीरियड होता है। जिसके मुताबिक आप खाता खुलवाने के बाद 5 साल से पहले पैसे नहीं निकाल सकते है। 5 साल के बाद पैसा निकाला जा सकता है। इसके अलावा पूरी राशि आप 15 साल के बाद ही निकाल सकते है।
अब बात करे प्रीमैच्योर क्लोजर की तो अगर खाताधारक बीमार हो जाता है या फिर बच्चों की पढ़ाई के लिए Post Office PPF Yojana से पैसा निकाल सकता है। इस मामले में आपको कुक पेनल्टी देनी होती है।