Post Office RD Scheme: पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम में कोई भी व्यक्ति अकाउंट खोल सकता हैं, चाहे वह नाबालिक क्यों ना हो। यदि आप पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में हर महीने पैसे जमा करते हैं, तो आपको जमा (Deposit) राशि पर 6.70 प्रतिशत ब्याज (Interest) दिया जाता हैं।
निवेशकों को आरडी स्कीम (RD Scheme) में 5 साल तक निवेश करना होता हैं, जिसके बाद उन्हें मैच्योरिटी पर अच्छी खासी रकम (Amount) मिल जाती हैं। यदि आप स्कीम में 1800 रुपए जमा करते हैं, तो आपको 5 साल बाद लाखों रुपया मिलता हैं, जिसका पूरा कैलकुलेशन नीचे बताया हैं।
हालांकि, इस स्कीम में एक व्यक्ति अपने नाम पर कितने भी अकाउंट खोल सकता हैं। निवेशक इसमें न्यूनतम राशि 100 रुपए जमा कर सकता हैं और अधिकतम की कोई लिमिट (Limit) नहीं रखी गई हैं। यदि आप इस स्कीम (Scheme) में निवेश करना चाहते हैं, आर्टिकल (Article) को अंत तक पढ़ें।
क्या है पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम
अगर आप हर महीने निवेश (Investment) करने के लिए कोई स्कीम की तलाश कर रहे हैं, तो आप इस योजना में पैसे जमा (Money Deposit) कर सकते हैं। इसके अलावा आपको पांच साल तक निवेश करना होता है। अगर आप चाहे तो और 5 साल के लिए निवेश (Invest) को बढ़ा सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम (Post Office Recurring Deposit Scheme) 3 लोग मिलकर जॉइंट अकाउंट खोल सकते हैं। इसमें जितना अधिक पैसे निवेश करेंगे, उतना बड़ा अमाउंट आपको मिलेगा। हालांकि, इस स्कीम में निवेश करने पर आपको मैच्योरिटी पर लाखों की रकम मिलती हैं।
यह हैं इस स्कीम की विशेषताएं
अगर आप पोस्ट ऑफिस की स्कीम (Post Office Scheme) में कम से कम 6 महीने के लिए एडवांस डिपाॅजिट (Advance Deposit) करते हैं, तो आपको छूट दी जा सकती हैं। इसके अलावा आपने जिस पोस्ट ऑफिस में यह खाता ओपन किया हैं।
इसे दूसरे पोस्ट ऑफिस (Post Office) में ट्रांसफर (Transfer) कर सकते हैं। निवेशक (Investor) मात्र 100 रुपए से हर महीने पैसे जमा कर सकता हैं। इसके अलावा निवेश करने पर आपको चक्रवृद्धि ब्याज (Compund Intrest) दिया जाता हैं।
समय से पहले निकाल सकेंगे पैसे
अगर आपने आरडी स्कीम 2024 (RD Scheme 202) में निवेश करना शुरू कर दिया हैं और आपको अचानक से पैसों की आवश्यकता पड़ती हैं, तो आपके द्वारा निवेश किए गए पैसे समय से पहले निकाल सकते हैं।
परंतु आप पैसे तभी निकाल (Money Withdrawal सकते हैं, जब आपने इस स्कीम में 1 साल तक लगातार किस्त जमा की हैं। अगर ऐसा हैं, तो आप जमा राशि से 50 प्रतिशत तक पैसे निकासी कर सकते हैं।
ऐसे खुलवाएं आरडी स्कीम का अकाउंट
इसके लिए आपको अपनी निकटतम पोस्ट ऑफिस (Post Office) में जाना है और वहां से इस स्कीम का आवेदन पत्र लेना हैं, जिसमें पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करनी हैं।
इसके बाद केवाईसी (e-KYC) के लिए आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड और पैन कार्ड जैसे दस्तावेजों को अटैच कर दें और वहां पर फॉर्म सबमिट कर कर दीजिए।
पोस्ट ऑफिस स्कीम में 1800 जमा पर इतना मिलेगा
हालांकि, आपको यहां इस स्कीम में निवेश कैसे करते हैं और कैसे आपको लाभ मिलता हैं। यह सभी जानकारी उदाहरण के तौर पर बताई हैं। मान लीजिए आप इस योजना में हर महीने 1800 जमा करते हैं।
तो आपको लगातार पांच सालों तक 1 लाख 8 हजार रुपए निवेश करने होंगे। इसके बाद 6.70 फ़ीसदी के हिसाब से आपको टोटल ब्याज 20 हजार 459 मिलेगा और वहीं पूरी रकम 1 लाख 28 हजार 459 रुपए मिलेगी।