2 बीघा जमीन से लाखों की आमदनी लेने के लिए इस छोटे पक्षी का पालन कर सकते हैं, चलिए जानते हैं कैसे-
इस पक्षी से दो बीघा जमीन से लाखों की आमदनी
अगर खुद का कोई व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, छोटी सी जमीन से ज्यादा की कमाई करना चाहते हैं, बेरोजगारी दूर करना चाहते हैं, तथा लोगों को रोजगार देना चाहते हैं, तो यहां पर एक ऐसी जानकारी दी जा रही है जिससे एक व्यक्ति हर महीने 1,16,000 रु की कमाई दो बीघा की जमीन से ले रहे हैं।
दरअसल, वह मुर्गी पालन करते हैं जो की 35 से 40 दिन में तैयार हो जाती है। महीने भर में दो बीघा की जमीन से 1,16,000 की आमदनी हो जाती है, तो चलिए आपको बताते हैं वह कितनी मुर्गियों का पालन करते हैं, खर्चा कितना आता है, तथा कमाई कितनी होती है।
कितने मुर्गियों का पालन करते हैं
दरअसल, 8000 मुर्गियों का पालन करते हैं। जिन्हें अंडे से निकलने के बाद ही अपने फार्म में लाते हैं। इन्हें तैयार होने में 35 से 40 दिन का समय लगता है। जिन्हें 10-15 दिन के अंतराल में अलग-अलग दाना देते हैं। वह ब्रायलर मुर्गी का पालन करते हैं, बॉयलर मुर्गा मांस उत्पादन के लिए पाला जाता हैं यह तेजी से बढ़ने वाला लाभदायक व्यवसाय माना जाता है, और खर्चा भी कम आता है। लेकिन पक्षियों की सुरक्षा करने के लिए बढ़िया व्यवस्था करनी पड़ेगी।
लागत कितनी आती है
ब्रायलर मुर्गी का व्यवसाय कम खर्चे में शुरू किया जा सकता है। वह बताते हैं कि एक मुर्गी के चारा में 44 रुपए का खर्चा आता है। एक बच्चा ₹32 रुपए तक में पड़ता है, उसे स्वस्थ रखने के लिए दो से ₹3 दवाई पर खर्च करते हैं। इस तरह अगर कुल मिलाकर ₹87 में वह तैयार होता है, तो 7.5 रुपए उन्हें फायदा मिलता है। इस हिसाब से अगर पूरी मुर्गियों की गणना की जाए तो 7750 * 2 किलो = 15500 किलो, जिसमें 1500 * 7.5 = 1,16,250 रु होता है। इस हिसाब से 40 दिन के भीतर इतनी कमाई की जा सकती है।
लेकिन इसके लिए आपके क्षेत्र में बॉयलर मुर्गी की डिमांड होनी चाहिए तथा मुर्गी पालन के लिए प्रशिक्षण ले लेंगे तो बेहतर होगा। साथ ही साफ सफाई का ध्यान रखना पड़ेगा।