PPF Scheme Investment Plan : आज के समस्य में हर कोई व्यक्ति चाहता है की उसके पास भी अच्छा पैसा हो गाड़ी हो बांग्ला हो लेकिन ये सब के के सपने देखने के लिए आपको पहले से ही निवेश करना होता है जिसके लिए आपको एक सुरक्षित प्लेटफार्म की जरूरत होती है जहाँ आपको निवेश करने पर कोई परेशानी नहीं हो तो आपको बता दे की पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड ( Public Provident Fund ) स्कीम निवेश के लिए एक सुरक्षित विकल्प है जिसमे देश के लाखो लोग निवेश करना पसंद करते है क्यूंकि ये स्कीम आपको मैच्योरिटी पर लाखो-करोड़ो रुपये का रिटर्न देकर जाती है।
PPF Scheme Investment Plan
अगर आप भी किसी ऐसे स्कीम की तलाश कर रहे है जहाँ आपको निवेश करने पर मैच्योरिटी के समय लाखो का रिटर्न मिल जाए तो आपके लिए पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड ( Public Provident Fund ) स्कीम बेस्ट ऑप्शन होगी। ये स्कीम उन लोगो के लिए खास है जो लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहते है और कम समय में आमिर बनना चाहते है। इस स्कीम में आपको फिहलाल 7.1 फीसदी का सालाना ब्याज दिया जाता है, वही इसमें आपको 15 साल की अवधि के लिए अपने पीपीएफ अकाउंट ( PPF Account ) में निवेश करना होता है।
पीपीएफ स्कीम में दिया जाता धांसू ब्याज
अगर आप प्रोविडेंट फण्ड ( Public Provident Fund ) स्कीम में निवेश करना चाहते है तो आपको बता दे की इस स्कीम में आपको 15 साल की अवधि के लिए निवेश करना होता है लेकिन अगर आप इस स्कीम में और निवेश करना चाहते है तो आप इसे मैच्योरिटी पूरी 5-5 साल की अवधि के लिए दो बार आगे भी बढ़ा सकते है। इस PPF स्कीम में आपको 7.1 फीसदी का सालाना ब्याज दिया जाता है जिसके हिसाब से आप मैच्योरिटी के समय लाखो का रिटर्न प्राप्त कर सकते है।
कहाँ खुलवा सकते अपना पीपीएफ खता
पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड ( Public Provident Fund ) स्कीम में अगर आप निवेश करना चाहते है तो आपको बता दे की इस स्कीम आप किसी भी बैंक और पोस्ट ऑफिस में जा कर अपना पीपीएफ खाता ( PPF Account ) खुलवा सकते है वही इस खाते में आप कम से कम 500 रुपये सालाना से निवेश शुरू कर सकते है वही अधिकतम 1.50 लाख रुपये का सालाना निवेश कर सकते है। अगर आप इस स्कीम में 1.50 लाख रुपये का सालाना निवेश करते है तो आपको सरकार की तरफ से इनकम टैक्स की धारा 80 सी के तहत टैक्स में छूठ भी दी जाती है।
पीपीएफ स्कीम में निवेश करने के फायदे : PPF Scheme Investment Plan
- अगर आप भी पब्लिक रपोविडेंट फण्ड ( Public Provident Fund ) स्कीम में निवेश करना चाहते है तो आपके लिए ये बहुत फायदेमंद हो सकती है।
- इस स्कीम में आपको 15 साल की अवधि के लिए निवेश करना होता है। आप चाहे तो इसे 5-5 साल के लिए आगे भी बढ़ा सकते है।
- पीपीएफ खाते ( PPF Account ) में निवेध करने पर आपको सरकार की तरफ से 7.1 फीसदी का सालाना ब्याज दिया जाता है।
- इस स्कीम में आपको इनकम टैक्स के धारा 80 सी के तहत टैक्स में छूठ भी दी जाती है।
- पीपीएफ ( PPF ) स्कीम में आप सिंगल अकाउंट के साथ जॉइंट अकाउंट खुलवा कर भी निवेश कर सकते है।
- ये स्कीम एक लॉन्ग टर्म इंवेटमेंट प्लान है।
हर महीने 2900 रुपये जमा पर कितना मिलेगा रिटर्न
मान लीजिए अगर आप पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड ( Public Provident Fund ) स्कीम में 15 साल की अवधि को चुन कर हर महीने 2900 रुपये जमा करते है तो आपको एक साल में 34,800 रुपये का निवेश करना होता है वही 15 साल में आपको 5,22,000 रुपये का निवेश करना होता है जिस पर आपको 7.1 फीसदी का सालाना ब्याज दिया जाता है जिसके हिसाब से आपको 15 साल में कुल 4,21,825 रुपये का सिर्फ ब्याज ही दिया जाता है जो मैच्योरिटी पर 9,43,825 रुपये का रिटर्न देकर जाती है।