PPF Scheme Interest Rate : अगर आप लंबी अवधि के लिए निवेश की योजना बना रहे हैं तो मार्केट में अभी पब्लिक प्रोविडेंट फंड ( Public Provident Fund ) स्कीम मौजूद है जिसमें निवेश करने पर तगड़ा रिटर्न मिल रहा है। इस स्कीम के खास बात है कि उसकी गारंटी खुद सरकार लेती है पीपीएफ स्कीम ( PPF Scheme ) में आपका पैसा लंबे समय तक सुरक्षित रह सकता है और आपको तगड़ा रिटर्न भी मिल सकता है।
PPF Scheme Interest Rate
पब्लिक प्रोविडेंट फंड ( Public Provident Fund ) स्कीम में निवेश करने पर आपको तगड़ा ब्याज दर का लाभ मिलता है इस स्कीम में आप अधिकतम डेढ़ लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं।
आपके निवेश से पहले बता दे की स्कीम की अवधि 15 साल की है यानी आपको अपनी जमा राशि 15 साल तक के लिए जमा करनी होती है जिस पर आपको तगड़ा रिटर्न मिलता है आईए जानते हैं जिस स्कीमके बारे में।
Public Provident Fund
पीपीएफ स्कीम ( PPF Scheme ) में आप हर साल डेढ़ लाख रुपए तक का निवेश कर सकते हैं आपको बता दे की स्कीम की अवधि 15साल तक अगर आप इसमें हर साल डेढ़ लाख रुपए जमा करते हैं तो 15 साल में आपके कुल 22,50,000 रूपए जमा होते हैं।
इस पर आपको 7.1% के हिसाब से ब्याज का लाभ मिलता है। इस हिसाब से आपके द्वारा निवेश की गई राशि पर आपको कल ब्याज 8,18,209 रुपए मिलता है आपको कुल 40,68,209 रुपए मैच्योरिटी रकम के तौर पर मिलेंगे।
PPF Account
अगर आप अपने पीपीएफ खाते ( PPF Account ) को आगे बढ़ाते हैं तो 15 साल बाद आप इसमें 5 साल के लिए और निवेश कर सकते हैं। ऐसे में अगर आप सालाना 1.5 लाख रुपये निवेश करते हैं और इसे 5 साल और जारी रखते हैं तो आपका निवेश 20 साल पुराना हो जाता है।
20 साल में आप कुल 30 लाख रुपये निवेश करते हैं जिस पर आपको 7.1 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ दिया जाता है। इस हिसाब से आपको इस पर 36,58,288 रुपये और मैच्योरिटी पर 66,58,288 रुपये का ब्याज मिलेगा।
PPF Scheme
पीपीएफ स्कीम ( PPF Scheme ) के खाते को अगर आप एक बार और एक्सटेंड करवा लेते हैं तो यह निवेश आपका 25 साल के लिए हो जाता है इस हिसाब से आपके द्वारा निवेश की गई राशि कुल 37,50,000 रुपए होती है।
जिस पर आपको 65,58,015 रुपए कभी ब्याज मिलता है इस हिसाब से पब्लिक प्रोविडेंट फंड ( Public Provident Fund ) स्कीम के मैच्योरिटी पर आपको 25 साल में कुल 1,03,08,015 रुपए रिटर्न मिलते हैं।