PPF – SSY में से कौनसी स्कीम हैं सबसे बेस्ट, जानिए आपको किसमें होगा अधिक फायदा : अगर आप अपनी बेटी के उज्ज्वल भविष्य के लिए निवेश करने की सोच रहे हैं, तो आपके पास कई विकल्प हैं ! लेकिन आज हम आपको पब्लिक प्रोविडेंट फंड ( Public Provident Fund ) और सुकन्या समृद्धि योजना ( Sukanya Samriddhi Yojana ) के बारे में बताएंगे !
PPF – SSY में से कौनसी स्कीम हैं सबसे बेस्ट, जानिए आपको किसमें होगा अधिक फायदा
ये दोनों ही योजनाएं निवेश के लिए काफी लोकप्रिय हैं ! आपको इन दोनों योजनाओं की खासियत और आपको कितना फायदा मिलेगा, यह जानने के बाद ही निवेश करना चाहिए !
Public Provident Fund
पब्लिक प्रोविडेंट फंड ( Public Provident Fund ) एक लॉन्ग टर्म निवेश योजना है ! इस योजना को केंद्र सरकार ने शुरू किया है ! इस योजना की ब्याज दरें तय हैं और इसमें 15 साल का लॉक-इन पीरियड है ! इस योजना की खास बात यह है कि इसमें टैक्स बेनिफिट का लाभ मिलता है !
PPF योजनाधारक आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत कर कटौती का दावा कर सकते हैं ! इस पब्लिक प्रोविडेंट फंड ( Public Provident Fund ) में मैच्योरिटी के बाद मिलने वाली राशि और अर्जित ब्याज पर कोई टैक्स नहीं लगता ! यहां तक कि इस योजना में लोन और समय से पहले निकासी की सुविधा भी मिलती है!
Sukanya Samriddhi Account
यह सुकन्या समृद्धि योजना ( Sukanya Samriddhi Yojana ) खास तौर पर बेटियों के लिए शुरू की गई है ! इस योजना में आप अपनी बेटी की शिक्षा और शादी के लिए निवेश कर सकते हैं ! यह योजना PPF से ज्यादा ब्याज देती है ! इस योजना का लॉक-इन पीरियड 21 साल है ! इसका मतलब है कि जब तक आपकी बेटी 18 साल की नहीं हो जाती,
तब तक आप सुकन्या खाते से पैसे नहीं निकाल सकते ! SSY एक टैक्स फ्री स्कीम भी है ! इस स्कीम में भी मैच्योरिटी पर मिलने वाले पैसे और ब्याज पर कोई टैक्स नहीं लगता ! इस सुकन्या समृद्धि योजना ( Sukanya Samriddhi Yojana ) की खास बात यह है ! कि इसमें सिर्फ 15 साल के लिए निवेश करना होता है !
PPF – SSY में से कौनसी स्कीम हैं सबसे बेस्ट
अगर आप अपनी बेटी के लिए कोई सामान्य बचत योजना तलाश रहे हैं, तो आपको PPF में निवेश करना चाहिए ! इसमें लोन और प्री-मैच्योर निकासी की सुविधा भी मिलती है ! वहीं, अगर आप अपनी बेटी के भविष्य के लिए आर्थिक रूप से स्थिर योजना तलाश रहे हैं, तो SSY सबसे अच्छा विकल्प है !
इसमें आप अपनी बेटी की शिक्षा, शादी और समग्र सशक्तिकरण के लिए निवेश कर सकते हैं ! आपको बता दें कि इन दोनों ही योजनाओं में कोई जोखिम नहीं है और यह टैक्स फ्री भी है ! इस सुकन्या समृद्धि योजना ( Sukanya Samriddhi Yojana ) में निवेशक को गारंटीड रिटर्न का लाभ मिलता है !
यदि आपका उद्देश्य सामान्य रूप से दीर्घकालिक निवेश और बचत करना है, तो PPF एक अच्छा विकल्प हो सकता है ! यदि आपका उद्देश्य आपकी बेटी के भविष्य के लिए बचत करना है, तो SSY सबसे बेहतर विकल्प होगा !