आईपीएल 2024 (IPL 2024) अब समाप्त हो चूका है. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को 8 विकेट से शिकस्त देकर आईपीएल 2024 की ट्रॉफी (IPL 2024 Trophy) अपने नाम की. आईपीएल के बाद अब क्रिकेट फैंस और पूर्व दिग्गज क्रिकेटर अपना फोकस टी20 विश्व कप 2024 पर बनाए हुए हैं.
अब इसी को लेकर भविष्यवाणी शुरू हो गई है कि कौन सी टीम आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का ख़िताब अपने नाम करेगी, तो कौन सा खिलाड़ी सबसे ज्यादा रन बनाएगा या कौन सा गेंदबाज टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम करेगा.
टी20 विश्व कप 2024 में कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन
टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में कौन सा बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाएगा. इसको लेकर मैथ्यू हेडन, मोहम्मद कैफ और एस. श्रीसंत का मानना है कि इस बार सबसे ज्यादा रन भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली बनायेंगे.
विराट कोहली ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) में सबसे ज्यादा रन बनाया था और ऑरेंज कैप अपने नाम किया था. विराट कोहली ने आईपीएल के पहले मैच से ही अपनी फॉर्म बनाए रखी है ऐसे में दिग्गज भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली एक बार फिर आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनेंगे.
IPL 2024 में शानदार प्रदर्शन के बाद भी एलिमिनेट हुई रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के पहले हाफ में विराट कोहली की टीम ने बेहद ही खराब प्रदर्शन किया था. आरसीबी ने पहले 8 मैचों में से सिर्फ 1 में जीत हासिल की थी. वहीं इसके बाद आरसीबी ने दूसरे हाफ में अपने खेल में बदलाव लाया और लगातार 6 मैच जीतकर पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर अपनी जगह बनाने में सफल रही.
विराट कोहली ने इस आईपीएल सीजन 61.75 के शानदार औसत से 741 रन बनाए. विराट कोहली ने अपनी टीम को प्लेऑफ तक तो पहुंचा दिया, लेकिन वो टीम को प्लेऑफ से आगे नहीं ले जा सके और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले एलिमिनेटर में हारकर आईपीएल 2024 से बाहर हो गये.