Premanand ji Maharaj: राधा रानी के परमभक्त कहे जाने वाले प्रेमानंद जी महाराज वृंदावन के आश्रम में रहते हैं और वही प्रतिदिन अपने अनुयायियों के साथ सत्संग करते हैं. देश के कई सेलिब्रेटी प्रेमानंद जी महाराज के सत्संग में जाते हैं. आए दिन सोशल मीडिया प्रेमानंद जी के सत्संग की वीडियो वायरल होती रहती हैं.
सत्संग में आए भक्त भी प्रेमानंद जी महाराज से अक्सर भक्ति और आध्यात्म से जुड़े सवाल-जवाब करते हैं. हाल ही में एक भक्त ने प्रेमानंद जी से पूछा था कि क्या मंदिर में वीआईपी दर्शन करना सही हैं?. इस सवाल के जवाब में प्रेमानंद जी ने कुछ ऐसा कह दिया जोकि सभी को पता होना चाहिए.
जानिए Premanand ji Maharaj का जवाब
भक्त द्वारा पूछे गए बेहद ही ट्रिकी सवाल के जवाब में प्रेमानंद जी ने कहा कि अगर पैसों के दम पर भगवान के पास पहुंचा जाए तो ये भक्ति नहीं बल्कि माया हैं. दरअसल ये भक्ति नहीं बल्कि भगवान के दर्शन के बाद भी सिर्फ खानापूर्ति वाली बात हैं. प्रेमानंद जी ये भी कहा कि पीआईपी दर्शन करने वालों को कभी भी ठाकुर जी नहीं मिलते हैं.
प्रेमानंद जी महाराज ने आगे ये भी कहा कि माया का सिक्का सभी जगह चलता हैं पैसा निकालो और अपना काम करवाओ लेकिन लोगों को ये नहीं भूलना चाहिए कि ठाकुर जी के सामने कोई भी पैसा या माया काम नहीं आती हैं. भगवान के दर्शन के लिए सिर्फ भक्ति ही काम आती हैं.
नोट: बता दे इस लेख में दी गयी सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं को कहानियों पर आधारित हैं . newsremind.com इसकी पुष्ठी नहीं करता हैं.