आयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से लौटते ही प्रधानमंत्री मोदी ने बड़ा फैसला कर दिया है हाल ही में सरकार की तरफ से एक करोड़ घरों पर सोलर पैनल लगाने में मदद करेगी इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने ”प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना’ का भी ऐलान कर दिया है।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, “सूर्यवंशी भगवान श्री राम के आलोक से विश्व के सभी भक्तगण सदैव ऊर्जा प्राप्त करते हैं। आज अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेरा ये संकल्प और प्रशस्त हुआ कि भारतवासियों के घर की छत पर उनका अपना सोलर रूफ टॉप सिस्टम हो।”
सूर्यवंशी भगवान श्री राम के आलोक से विश्व के सभी भक्तगण सदैव ऊर्जा प्राप्त करते हैं।
आज अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेरा ये संकल्प और प्रशस्त हुआ कि भारतवासियों के घर की छत पर उनका अपना सोलर रूफ टॉप सिस्टम हो।
अयोध्या से लौटने के बाद मैंने पहला निर्णय लिया है कि… pic.twitter.com/GAzFYP1bjV
— Narendra Modi (@narendramodi) January 22, 2024
प्रधानमंत्री मोदी का कहना है आयोध्या से लौटने के बाद में यह मेरा पहला फैसला है कि हमारी सरकार एक करोड़ घरो पर रूफटॉप सोलर लगाने के लक्ष्य के साथ में “प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना” प्रारंभ करेगी। इससे गरीब और मध्यम वर्ग का बिजली बिल तो कम होगा ही, साथ ही भारत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनेगा।”